पत्र में श्री साहू ने कहा है कि भुवनेश्वर, रायपुर, वाराणसी, पुणे, लखनऊ, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद और गोवा जैसे शहरों के बीच नियमित विमान सेवा शुरू करना जरूरी है. रांची से बेंगलुरू-रायपुर के लिए भी हवाई सेवा काफी आवश्यक है. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड उद्यम के लिहाज से तीसरे स्थान पर है. अडाणी ग्रुप, टाटा ग्रुप से लेकर कई बड़ी कंपनियां यहां प्रोजेक्ट लगा रही हैं. ऐसी स्थिति में इन स्थानों के लिए एयर कनेक्टिविटी जरूरी है. सात-आठ साल पहले दिल्ली-रांची-भुवनेश्वर विमान सेवा उपलब्ध थी.
वहीं, रायपुर तक की भी विमान सेवा रांची से उपलब्ध थी. महत्वपूर्ण विमान सेवाएं बंद होने से काफी कठिनाई हो रही है. इसके अलावा रांची से मधुबन, देवघर और बासुकीनाथ के बीच हेलीकॉप्टर सेवा या एयर टैक्सी सर्विस शुरू की जाये. चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दरजा प्राप्त है. अब तक रांची से अन्य देशों के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध नहीं होने से प्रदेश के लोगों को कोलकाता व दिल्ली होकर यात्रा करना पड़ता है.