डॉ जय प्रकाश पर गलत मार्क्सशीट लगा कर उच्च डिग्री व नौकरी पाने तथा रिनपास में सामान्य संवर्ग के पद पर नियुक्त होने के बाद विभागी हिंदी व एकाउंट परीक्षा में खुद को एससी संवर्ग दर्शाते हुए परीक्षा में पास होने का आरोप है.
स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव द्वारा आयुक्त को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि इनके विरुद्ध पूर्व में भी जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया था, लेकिन पिछले डेढ़ वर्षों से मामला लंबित है. इस मामले में मुख्यमंत्री सचिवालय से भी जांच कराने का निर्देश दिया गया था. विभाग ने आयुक्त को एक माह के अंदर जांच पूरी करते हुए नियमानुसार निर्णय लेकर एक माह के अंदर रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है.