18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएसयूआइ ने किया एसबीटीइ सचिव का घेराव, सचिव बोले, पॉलिटेक्निक के चतुर्थ सेमेस्टर की विशेष परीक्षा जुलाई माह में

रांची: विभिन्न कॉलेजों के छात्र प्रतिनिधियों ने सोमवार को नामकुम स्थित स्टेट बोर्ड अॉफ टेक्निकल एजुकेशन (एसबीटीइ) के सचिव का घेराव किया. उक्त घेराव पांच सूत्री मांगों को लेकर किया गया था. प्रदर्शनकारी छात्र नारेबाजी कर रहे थे. नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों को सचिव के कार्यालय में जाने से नामकुम पुलिस ने जबरन रोक […]

रांची: विभिन्न कॉलेजों के छात्र प्रतिनिधियों ने सोमवार को नामकुम स्थित स्टेट बोर्ड अॉफ टेक्निकल एजुकेशन (एसबीटीइ) के सचिव का घेराव किया. उक्त घेराव पांच सूत्री मांगों को लेकर किया गया था. प्रदर्शनकारी छात्र नारेबाजी कर रहे थे. नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों को सचिव के कार्यालय में जाने से नामकुम पुलिस ने जबरन रोक दिया.
इस दाैरान पुलिस से छात्रों की हल्की नोक-झोंक भी हुई. पुलिस के समझाने के बाद प्रतिनिधियों को सचिव के कक्ष में जाने दिया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव इंद्रजीत सिंह कर रहे थे. मौके पर राष्ट्र प्रतिनिधि कुमार राैशन, अनिकेत राज, अंकित सिंह, चिंटू चाैरसिया, शुभम, रमेश कुमार, प्रणव सिंह, सत्यम, प्रेम कुमार, आकाश कुमार, मुकेश, संतोष यादव, कृष्णा मोहन प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.
छठे सेमेस्टर की परीक्षा में सभी को बैठने दिया जायेगा
बाद में छात्रों की मांगों पर सचिव के साथ छात्रों की वार्ता हुई. सचिव ने सकारात्मक आश्वासन दिया. सचिव ने आश्वासन देते हुए कहा कि पॉलिटेक्निक के छठे सेमेस्टर की परीक्षा में सभी को बैठने की अनुमति दी जायेगी. मंत्री के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है. शीघ्र निर्णय लिया जायेगा. पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम एक सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. चतुर्थ सेमेस्टर की विशेष परीक्षा जुलाई में ली जायेगी. एनएसयूआइ ने 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि शीघ्र निर्णय नहीं लिया जाता है, तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें