Advertisement
पुलिस पदाधिकारी पहुंचे पिपरवार, पीड़ित परिवार की महिलाओं को दिया आश्वासन, सुविधाएं मिलेंगी
रांची/पिपरवार: थाना क्षेत्र के झोलंडीहा गांव में शनिवार रात उग्रवादियों द्वारा दो युवकों की हत्या की जांच सोमवार को पुलिस पदाधिकारियों के एक दल ने की. जोनल आइजी आशीष बत्रा की अगुवाई में पुलिस दल झोलंडीहा गांव पहुंचा था. घटनास्थल के मुआयना के बाद पीड़ित परिवार से बातचीत कर घटना की विस्तार से जानकारी ली […]
रांची/पिपरवार: थाना क्षेत्र के झोलंडीहा गांव में शनिवार रात उग्रवादियों द्वारा दो युवकों की हत्या की जांच सोमवार को पुलिस पदाधिकारियों के एक दल ने की. जोनल आइजी आशीष बत्रा की अगुवाई में पुलिस दल झोलंडीहा गांव पहुंचा था. घटनास्थल के मुआयना के बाद पीड़ित परिवार से बातचीत कर घटना की विस्तार से जानकारी ली गयी. पिपरवार थाना पहुंची पीड़ित परिवार की महिलाओं को आइजी ने आश्वस्त किया कि सरकारी प्रावधानों के अनुसार मिलनेवाली हर सुविधा उन्हें मुहैया करायी जायेगी.
आइजी ने अधिकारियों के साथ की मंत्रणा : इससे पूर्व पिपरवार थाना में जोनल आइजी आशीष बत्रा ने डीआइजी भीम सेन टूटी, चतरा एसपी अंजनी कुमार झा, एएसपी अभियान अश्विनी मिश्र व चतरा एसडीपीओ पितांबर सिंह खरवार के साथ बैठक कर हालात पर चर्चा की. उग्रवादियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिये. ज्ञात हो कि टीपीसी के सदस्यों ने झोलंडीहा गांव में दो सगे भाइयों मुन्ना उरांव व नागेश्वर उरांव की गोली मार कर हत्या कर दी थी. एक अन्य भाई जागेश्वर उरांव को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था. साथ ही जेसीबी मशीन की सहायता से एक घर को ध्वस्त व दूसरे घर में आग लगा दी थी.
झोलंडीहा हत्याकांड में टीएसपीसी का हाथ
झोलंडीहा गांव में दो सगे भाइयों मुन्ना उरांव व नागेश्वर उरांव की गोली मारकर हत्या नक्सली संगठन टीएसपीसी के सदस्यों ने की थी. झारखंड सरकार नक्सल उन्मूलन के लिए कटिबद्ध है. यह बातें सोमवार को पिपरवार पहुंचने पर रांची जोन के आइजी आशीष बत्रा ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि टीएसपीसी के खिलाफ सूचीबद्ध तरीके से अभियान चला कर कार्रवाई की जायेगी. झोलंडीहा कांड के आरोपियों के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि अनुसंधान जारी है. उन्होंने घटना को हेंदेगीर कांड को लेकर बदले की कार्रवाई बतायी.
हुआ अंतिम संस्कार
अंत्यपरीक्षण के बाद रविवार की शाम दो सगे भाइयों मुन्ना उरांव व नागेश्वर उरांव का शव गांव पहुंचा. शव पहुंचने के साथ ही गांव में मातम पसर गया. लोगों ने भारी मन से रात में डिभुआ नदी तट पर शव का अंतिम संस्कार किया. घायल जागेश्वर उरांव का रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement