11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागपुरी नृत्य और संगीत पर झूमे लोग

रांची : होटवार स्थित झारखंड कला मंदिर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कलाकारों की प्रतिभा डॉ रामदयाल मुंडा कला भवन सभागार में दिखायी दी. प्रशिक्षु कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. प्रशिक्षक मृणालिनी अखौरी और राजेश कुमार साह के विद्यार्थियों ने स्वागत गान के साथ कार्यक्रम शुरू […]

रांची : होटवार स्थित झारखंड कला मंदिर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कलाकारों की प्रतिभा डॉ रामदयाल मुंडा कला भवन सभागार में दिखायी दी. प्रशिक्षु कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. प्रशिक्षक मृणालिनी अखौरी और राजेश कुमार साह के विद्यार्थियों ने स्वागत गान के साथ कार्यक्रम शुरू किया.
इसके बाद सविता मिश्र के छात्र-छात्राओं ने ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया. कुश कुमार करूआ के प्रशिक्षुओं ने बांसुरी वादन से लोगों का मन मोह लिया. प्रशिक्षक दीनबंधु ठाकुर व जानकी देवी के विद्यार्थियों ने सधे कदमों पर नागपुरी नृत्य व संगीत पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. संजीव पाठक के विद्यार्थियों ने तबला वादन किया. पी लता के विद्यार्थियों ने भरतनाट्यम पेश किया. बबली कुमार के निर्देशन में कत्थक नृत्य की युवाओं ने खूब प्रशंसा बटोरी. वहीं शंभु नारायण मुंडा के विद्यार्थियों ने जनजातीय नृत्य और रामप्रसाद महली के छात्रों ने मांदर वादन से सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया.
एडोल्फ डीडो खलखो के विद्यार्थियों ने ट्रिपल ड्रम पर मनमोहक संगीत प्रस्तुत किया. अंत में गौतम बक्शी के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित कर अपनी प्रतिभा दिखायी. इसके पहले कला-संस्कृति विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्कृति निदेशक अशोक कुमार सिंह उपस्थित थे. वक्ताओं ने कला मंदिर द्वारा प्रतिभाओं को तराशने के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन डॉ कमल कुमार बोस ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें