नामकुम: थाना क्षेत्र के लदनापीड़ी में शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में सोनाहातू निवासी अधिवक्ता राजकुमार महतो की मौत हो गयी, जबकि उनके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार राजकुमार महतो मारुति वैन से तीन साथियों के साथ बुंडू से रांची की अोर आ रहे थे. लदनापीड़ी में वैन सड़क पर खड़े एक हाइवा से टकरा गया.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजकुमार महतो की मौत मौके पर ही हो गयी. उनका शव वैन में बुरी तरह फंस गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रामकुमार पाठक, मुन्ना पाठक व राजीव मुंडा को तत्काल कलावती अस्पताल में भरती कराया. वहीं राजकुमार महतो का शव वैन को गैस कटर से काट कर निकाला गया.
घायलों को शनिवार को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है. जहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सभी बुंडू के रहनेवाले हैं. बताया जा रहा है कि मारुति वैन रामकुमार पाठक का था. जिसे वही चलाकर रांची आ रहे थे. बुंडू में सभी खाना खाने के लिए रुके. जिसके बाद राजकुमार महतो वैन चलाने लगा.