इलाज के बाद सभी को शाम चार बजे रिम्स से छुट्टी दे दी गयी. आंगनबाड़ी वर्करों ने बताया कि जिन लोगों ने सांबर खाया, उन्हें दस्त होने लगी. सूचना पाते ही एसडीओ एटीआई पहुंचे और तत्काल बीमार सात महिलाओं को रिम्स पहुंचाया. उन महिलाओं को डॉ सीबी शर्मा के वार्ड में भरती कराया गया है. महिलाएं खतरे से बाहर बतायी जा रही हैं. 18 महिलाओं को इलाज के लिए रिम्स लाया गया था.सभी को रिम्स से छुट्टी दे दी गयी. एटीआई में कैटरिंग की जिम्मेवारी जेएसएस ट्रेडिंग की थी.
Advertisement
नाश्ते में मरी छिपकली मिलने से बवाल, सात लोग बीमार
रांची: श्री कृष्ण लोक प्रशिक्षण संस्थान (एटीआई) में नाश्ते में मरी छिपकली मिलने से ट्रेनिंग में आयीं सुपरवाइजरों ने जम कर बवाल मचाया. सुबह साढ़े आठ बजे इन सुपरवाइजरों व आंगनबाड़ी वर्करों को नाश्ते में इडली-सांबर परोसा गया. सांबर में मरी छिपकली मिली. इसके बाद महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. नाश्ता खाने के बाद […]
रांची: श्री कृष्ण लोक प्रशिक्षण संस्थान (एटीआई) में नाश्ते में मरी छिपकली मिलने से ट्रेनिंग में आयीं सुपरवाइजरों ने जम कर बवाल मचाया. सुबह साढ़े आठ बजे इन सुपरवाइजरों व आंगनबाड़ी वर्करों को नाश्ते में इडली-सांबर परोसा गया. सांबर में मरी छिपकली मिली. इसके बाद महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. नाश्ता खाने के बाद छह महिलाएं बीमार हो गयीं. वहीं, एक साल का बच्चा भी बीमार है, उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
इलाज के बाद सभी को शाम चार बजे रिम्स से छुट्टी दे दी गयी. आंगनबाड़ी वर्करों ने बताया कि जिन लोगों ने सांबर खाया, उन्हें दस्त होने लगी. सूचना पाते ही एसडीओ एटीआई पहुंचे और तत्काल बीमार सात महिलाओं को रिम्स पहुंचाया. उन महिलाओं को डॉ सीबी शर्मा के वार्ड में भरती कराया गया है. महिलाएं खतरे से बाहर बतायी जा रही हैं. 18 महिलाओं को इलाज के लिए रिम्स लाया गया था.सभी को रिम्स से छुट्टी दे दी गयी. एटीआई में कैटरिंग की जिम्मेवारी जेएसएस ट्रेडिंग की थी.
पानी में भी कीड़े मिलने की शिकायत कर रही थीं महिलाएं
ट्रेनिंग में आयीं आंगनबाड़ी वर्कर पानी में भी कीड़ा मिलने की शिकायत कर रही थीं. एक महिला ने यह भी आरोप लगाया कि एसडीओ ने आते ही उसके हाथ से थाली छीनी और नीचे फेंक दिया.
जैसा पीड़िता ने बताया
रिम्स में भरती विनीता पोद्दार ने बताया कि नाश्ते में इडली-सांबर दिया गया. दो-चार चम्मच खाने के थोड़ी देर बाद चक्कर आने लगा. जी-मचलने लगा. पसीने भी आने लगे थे.
ट्रेनिंग में आयी थी हिस्सा लेने
समाज कल्याण विभाग द्वारा स्नीप का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. आठ जून से प्रशिक्षण चल रहा था. शुक्रवार को प्रशिक्षण का अंतिम दिन था. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंगनबाड़ी वर्करों को सरकार द्वारा दिये गये टैब को कैसे चलायें, इसकी जानकारी दी जा रही थी. इसमें कोडरमा, धनबाद, लातेहार समेत अन्य जिलों की आंगनबाड़ी वर्करों ने हिस्सा लिया.
आपात स्थिित के लिए पुलिस बल था तैनात
पुलिस बल ने महिलाओं को रिम्स पहुंचाया. पुलिस बल इमरजेंसी के पास ही डटे हुए थे. इनमें जगन्नाथपुर थाना से संतोष कुमार रजक, बीआइटी थाना से अख्तर हुसैन, नामकुम थाना से नरेंद्र कुमार सिंह व गोंदा थाना से कलाम अंसारी शामिल हैं.
ये हैं बीमार
1. बिपाशा-धनबाद 2. विनीता पोद्दार-धनबाद 3. रश्मि कुमारी-बलियापुर धनबाद 4. देवयानी घोष-झरिया धनबाद 5. पूर्णिमा मरांडी-बलियापुर 6. श्वेता-धनबाद
महिलाएं खतरे से बाहर : महिलाओं को रिम्स में डॉ सीबी शर्मा के वार्ड में भरती कराया गया है. डॉ शर्मा ने बताया कि महिलाएं खतरे से बाहर हैं.
संयुक्त कमेटी करेगी जांच : डॉ ज्योति : समाज कल्याण की सहायक निदेशक डॉ ज्योति झा ने बताया कि वे एटीआई गयीं और मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच संयुक्त कमेटी द्वारा किया जायेगा. जांच टीम में समाज कल्याण विभाग व एटीआई के पदाधिकारी शामिल रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement