मेदिनीनगर: मेदिनीनगर में स्थित कई बीज भंडार किसानों को एक्सपायरी डेट की बीज और दवा उपलब्ध करा रहे हैं. कई दुकानों में न तो स्टॉक रजिस्टर है और ना ही दुकान में रेट चार्ट ही लगा कर रखा गया है. इस गड़बड़ी को सदर एसडीओ नैंसी सहाय ने पकड़ा है. श्रीमती सहाय ने शुक्रवार को मेदिनीनगर में स्थित 19 बीज भंडारों की जांच की.
जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. बताया गया कि सद्दीक मंजिल चौक पर स्थित खुशी बीज भंडार व कश्यप बीज भंडार में एक्सपायरी बीज और दवा के सैंपल पाये गये. इन दुकानों में स्टॉक की कोई इंट्री भी नहीं थी. सैंपल को जब्त कर लिया गया है.
इस मामले में दुकानदारों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. बताया गया कि एसडीओ श्रीमती सहाय ने कचहरी रोड में स्थित वंसुधरा बीज भंडार घर, वंसुधरा बीज भंडार, श्रीराम बीज भंडार, न्यू वंसुधरा ट्रेडर्स की जांच की. इन दुकानों में व्यापक पैमाने पर अनियमितता पायी गयी. सालों से स्टॉक की इंट्री नहीं की गयी और ना ही कभी इन दुकानदारों ने टैक्स भरा. ऐसा करना नियम संगत नही है.