Advertisement
जमीन देनेवालों को मिलेगा एफएआर का लाभ, बरियातू रोड चौड़ीकरण के लिए टूटेंगे 207 निर्माण
रांची में राजभवन से बूटी मोड़ चौक तक की सड़क (बरियातू रोड) के लिए 207 मकान और दुकान टूटेंगे. सड़क की चौड़ाई 29 मीटर की जानी है. मौजूदा समय में सड़क की चौड़ाई लगभग 20 मीटर है. यानी दोनों तरफ लगभग पांच-पांच मीटर सड़क का चौड़ीकरण होगा. नगर विकास विभाग के अधीन संचालित जुडको द्वारा […]
रांची में राजभवन से बूटी मोड़ चौक तक की सड़क (बरियातू रोड) के लिए 207 मकान और दुकान टूटेंगे. सड़क की चौड़ाई 29 मीटर की जानी है. मौजूदा समय में सड़क की चौड़ाई लगभग 20 मीटर है. यानी दोनों तरफ लगभग पांच-पांच मीटर सड़क का चौड़ीकरण होगा. नगर विकास विभाग के अधीन संचालित जुडको द्वारा इसका निर्माण कराया जायेगा.
रांची: राजभवन से बूटी मोड़ चौक तक की सड़क के चौड़ीकरण के लिए मकान और दुकानों को चिह्नित किया जा चुका है. नगर विकास विभाग द्वारा पहले चरण के लिए राशि भी स्वीकृत कर दी गयी है. सड़क चौड़ीकरण के लिए 2119.72 डिसमिल भूमि का अधिग्रहण होगा. इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण के मुआवजा के 402.12 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नगर विकास विभाग द्वारा पहले चरण के लिए 30 करोड़ रुपये का आवंटन रांची नगर निगम को किया गया है, ताकि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ हो सके.
12 लाख रुपये प्रति डिसमिल तक की दर
नगर विकास विभाग द्वारा बरियातू रोड में भूमि अधिग्रहण की दर पांच लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये प्रति डिसमिल तय की गयी है. वहीं, मकान व दुकानों के लिए 3347 रुपये प्रति वर्ग से लेकर 6844 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर तय की गयी है. जिनकी भूमि ली जायेगी, उन्हें ट्रांसफर डेवलपमेंट राइट या फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) का लाभ भी दिया जायेगा.
29 मीटर होगी चौड़ाई अभी 20 मीटर चौड़ी है
डीपीआर के अनुसार बरियातू रोड की कुल चौड़ाई 29 से 30 मीटर तक होगी, जिसमें सड़क के दोनों तरफ छह-छह मीटर के पैदल पथ बनाये जायेंगे. डिवाइडर दो मीटर का होगा. वहीं दोनों तरफ काली सड़क की चौड़ाई 7.5-7.5 मीटर की होगी. इसी में लगभग 2.5 मीटर केवल नन मोटराइज्ड वाहन के लिए रास्ता होगा. यानी साइकिल रिक्शा के लिए अलग से लेन बनेगा.3.5 मीटर में पैदल पथ होगा. इस छह मीटर के पैदल पथ में अंडरग्राउंड यूटिलिटी बॉक्स होगा. जिसमें अंडरग्राउंड बिजली के केबुल, टेलीफोन के केबुल के साथ-साथ पानी का सर्विस पाइपलाइन भी होगा. भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए गैस पाइपलाइन का डक्ट भी बनाया जायेगा. छह मीटर में जगह-जगह डस्टबिन लगाये जायेंगे. साथ ही 50 से 100 मीटर की दूरी पर बेंच भी लगाये जायेंगे. सड़क का डिवाइडर दो मीटर का होगा. इसके नीच सीवर लाइन होगा. साथ ही स्ट्रीट लाइट भी इसी डिवाइडर में लगाये जायेंगे. जगह-जगह पेड़ लगायें जायेंगे. डिवाइडर के नीचे पानी का पाइपलाइन भी होगा. ताकि कभी भी लिकेज आदि होने पर सड़क न खोदना पड़े. डिवाइडर के ऊपर हरे घास बिछाये जायेंगे. जुडको द्वारा सड़क निर्माण के लिए निविदा जारी की जा चुकी है.
इतनी भूमि अधिग्रहित होगी
वार्ड क्षेत्रफल दर
3 159.7 502223
4 561.39 500951
5 239.09 544524
6 339.47 404810
8 330.39 404138
9 199.78 485513
21 78.19 623220
22 211.84 1201992
कुल 2119.72
नोट : क्षेत्रफल िडसमिल में अौर दर प्रति डिसमिल में.
इन संरचनाओं का होगा अधिग्रहण
वार्ड संरचनाओं क्षेत्रफल दर
की संख्या
3 11 3990.67 3347
4 84 87241.76 3673
5 18 8149.84 3673
6 45 25802.48 3673
8 24 32118.28 3673
9 14 6415.87 3673
21 4 212.29 4305
22 7 359.28 6844
कुल 207 164290.47
नोट : क्षेत्रफल और दर प्रति वर्ग फीट में.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement