18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम: हरमू मैदान में आयोजित मोदी फेस्ट में बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, 50 साल में जो काम नहीं हुए, वे तीन साल में हुए पूरे

केंद्रीय पथ, परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गरीबों के कल्याण को लेकर कई योजनाएं शुरू की हैं. जो काम आजादी के बाद 50 साल में पूरे नहीं किये गये, उसे तीन साल में पूरा किया गया है. श्री गडकरी गुरुवार को हरमू […]

केंद्रीय पथ, परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गरीबों के कल्याण को लेकर कई योजनाएं शुरू की हैं. जो काम आजादी के बाद 50 साल में पूरे नहीं किये गये, उसे तीन साल में पूरा किया गया है. श्री गडकरी गुरुवार को हरमू मैदान में प्रदेश भाजपा की ओर से आयोजित मोदी फेस्ट कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
रांची: मोदीफेस्ट के मंच से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि एक साल के अंदर एनएच की 16,800 किलोमीटर सड़क बनाने पर भारत का नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया है. तीन साल पहले तक देश में प्रतिदिन औसतन दो किलोमीटर सड़क बनती थी, जो बढ़ कर 23 किलोमीटर प्रतिदिन हो गयी है. मंत्रालय ने अगले वर्ष इसे बढ़ा कर 40 किलोमीटर प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा है.
उन्होंने कहा कि सरकार के तीन साल का ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है. तीन साल के अंदर जन-धन योजना के तहत 29 करोड़ लोगों के खाते खुलवाये गये. बैंकों में 64 हजार करोड़ रुपये जमा हुए. मुद्रा योजना के तहत करोड़ों लोगों व्यवसाय के लिए लोन मिला. उज्ज्वला योजना के तहत 2.5 करोड़ गरीबों के बीच एलपीजी गैस व चूल्हा का वितरण किया गया है. सरकार ने पांच करोड़ गरीबों को एलपीजी गैस देने का लक्ष्य रखा है.
50 साल तक सिर्फ गरीबी दूर करने की बात करती रही कांग्रेस
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल तक सिर्फ गरीबी दूर करने की बात करती रही. इससे न तो गरीबी दूर हुई और न ही विकास. गरीब और गरीब बनता गया. अब केंद्र सरकार ने गांव, गरीब को ध्यान रख कर योजनाएं बनायी है. गरीबों के जीवन क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए सरकार काम कर रही है. महात्मा गांधी से प्रेरणा लेकर स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया गया है. महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती तक स्वच्छ भारत बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
700 दिन में 13 हजार गांवों में पहुंची बिजली
उन्होंने कहा कि पिछले 700 दिन में केंद्र सरकार ने 13 हजार गांव में बिजली पहुंचाने का काम किया है. सरकार ने अगले तीन साल में प्रत्येक घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. वहीं वर्ष 2022 तक सभी गरीबों को आवास उपलब्ध कराने की योजना है. गरीबों को सस्ता इलाज कराने को लेकर सरकार ने स्टैंड की कीमत को 1.5 लाख से घटा कर 30 हजार कर दी है. जेनरिक दवाओं को बढ़ाने का भी काम किया जा रहा है.
जोहार व तेजस्वनी योजना शुरू करेगी सरकार : रघुवर
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर जोहार व तेजस्वनी योजना शुरू करेगी. इस पर सरकार 1500 रुपये खर्च करेगी. सरकार का मानना है कि जब तक आधी आबादी सशक्त नहीं होगी, विकास नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सड़कों के उन्नयन के लिए तीन साल में 12000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. एनएच की 1479 किलोमीटर सड़क बनायी जा रही है. साहेबगंज में गंगा पुल की शुरुआत की है. यह पूर्वोत्तर भारत के विकास में कड़ी काम करेगा. केंद्र सरकार ने आदिवासी महिला कौशल कॉलेज की स्वीकृति प्रदान की है. आजादी के 70 साल में झारखंड में सिर्फ तीन मेडिकल कॉलेज खुले, लेकिन सरकार ने तीन साल के अंदर दुमका, हजारीबाग में मेडिकल कॉलेज खोलने का काम किया है.
तीन साल में नहीं लगा भ्रष्टाचार का एक भी आरोप : गिलुवा
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल भ्रष्टाचार एक भी आरोप नहीं लगे, यह सबसे बड़ी उपलब्धि है. देश की गरीब जनता को ध्यान में रख कर प्रधानमंत्री ने कई ड्रीम प्रोजेक्ट शुरू किये हैं. इसमें प्रधानमंत्री जन धन योजना, आवास योजना, मुद्रा योजना, सिंचाई योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इंडिया, उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना समेत 100 से अधिक योजनाएं शामिल हैं. सरकार पर जनता का विश्वास बढ़ा है.
प्रमुख लोग जो थे मौजूद
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद रामटहल चौधरी, महेश पोद्दार, रवींद्र राय, विधायक अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, राम कुमार पाहन, जीतू चरण राम, गंगोत्री कुजूर, मेयर आशा लकड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहु, ऊषा पांडेय, प्रदीप वर्मा, महामंत्री दीपक प्रकाश, खादी बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खां, भाजपा के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, प्रवक्ता राजेश शुक्ल, प्रतुल शाहदेव, भाजपा रांची महानगर के अध्यक्ष मनोज मिश्रा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी, शिवपूजन पाठक, संजय जायसवाल, अमित कुमार, सतीश सिन्हा व अन्य.
भीम व नमो एप के बारे में दी जानकारी
भाजयुमो रांची महानगर की ओर से आयोजित मोदी फेस्ट में भीम एप, नमो एप का स्टॉल लगाया गया. इसका उदघाटन केंद्रीय पथ परिवहन, जहाजरानी, राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने किया. स्टॉल में युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं द्वारा भीम एप, नमो एप की जानकारी दी गयी. मोरचा के महानगर अध्यक्ष सूर्य प्रभात के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. मौके पर मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार, राकेश चौधरी, कुणाल यादव, राज श्रीवास्तव,गुंजन यादव, संजय पोद्दार, कुंदन सिंह, विजय सिंह, उमेश रंजन साहू, राहुल अवस्थी सूरज चौरसिया, नवीन झा, अमन यादव, अमन कुमार, रिंकू शाहदेव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें