21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोन्हा क्षेत्र में होगी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्युतापूर्ति

अनगड़ा: लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर गुरुवार को बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ ग्रामीणों की बैठक बेरवाड़ी विद्युत सब स्टेशन में हुई. इसमें विद्युत कार्यपालक अभियंता अभय कुमार, सहायक अभियंता अवधेश कुमार बख्शी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, जयराम महली मुख्य रूप से शामिल थे. बैठक में अभियंताओं ने स्वीकार किया कि कुछ […]

अनगड़ा: लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर गुरुवार को बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ ग्रामीणों की बैठक बेरवाड़ी विद्युत सब स्टेशन में हुई. इसमें विद्युत कार्यपालक अभियंता अभय कुमार, सहायक अभियंता अवधेश कुमार बख्शी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, जयराम महली मुख्य रूप से शामिल थे.

बैठक में अभियंताओं ने स्वीकार किया कि कुछ तकनीकी कारणों से विद्युतापूर्ति बाधित रह रही है. ग्रामीणों ने बताया कि एक पखवाड़े से अनगड़ा-जोन्हा के बीच 11 हजार का तार प्रतिदिन टूट कर गिर रहा है.

ग्रामीण स्थानीय मिस्त्रियों के साथ मिलकर इसकी मरम्मत करते हैं, कुछ देर बाद दूसरी जगह पर तार गिर जाता है. बुधवार की रात चंद्राटोली के पास पांच पोल तार टूट कर गिरा है. अभियंताओं ने बताया कि ओवरलोड व अोवर वोल्टेज के कारण तार गर्म होकर गिर रहा है. इसके निराकरण का प्रयास किया जा रहा है. बाद में जोन्हा क्षेत्र में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्युतापूर्ति करने पर सहमति बनी. अनगड़ा-गेतलसूद लाइन में फॉल्ट दूर करने पर भी चर्चा हुई. फिलहाल गंगाघाट फीडर से जोन्हा लाइन को अलग कर दिया गया है. ग्रामीणों ने अनगड़ा-जोन्हा के बीच जर्जर 11 हजार लाइन के तार को भी बदलने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें