बैठक में अभियंताओं ने स्वीकार किया कि कुछ तकनीकी कारणों से विद्युतापूर्ति बाधित रह रही है. ग्रामीणों ने बताया कि एक पखवाड़े से अनगड़ा-जोन्हा के बीच 11 हजार का तार प्रतिदिन टूट कर गिर रहा है.
ग्रामीण स्थानीय मिस्त्रियों के साथ मिलकर इसकी मरम्मत करते हैं, कुछ देर बाद दूसरी जगह पर तार गिर जाता है. बुधवार की रात चंद्राटोली के पास पांच पोल तार टूट कर गिरा है. अभियंताओं ने बताया कि ओवरलोड व अोवर वोल्टेज के कारण तार गर्म होकर गिर रहा है. इसके निराकरण का प्रयास किया जा रहा है. बाद में जोन्हा क्षेत्र में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्युतापूर्ति करने पर सहमति बनी. अनगड़ा-गेतलसूद लाइन में फॉल्ट दूर करने पर भी चर्चा हुई. फिलहाल गंगाघाट फीडर से जोन्हा लाइन को अलग कर दिया गया है. ग्रामीणों ने अनगड़ा-जोन्हा के बीच जर्जर 11 हजार लाइन के तार को भी बदलने की मांग की.