25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडरा की दुकानें खुलीं, प्राणा रेस्टूरेंट भी खुला

रांची. पिछले दिनों छापामारी के दौरान सील की गयी पंडरा की तीन दुकानें बुधवार को खोल दी गयीं. दो स्वतंत्र गवाह शंभु गुप्ता और संजय माहुरी के अलावा दुकान के संचालक की उपस्थिति में ताला खोला गया. संचालक को सामग्री का स्टॉक पंजी व लिये गये सैंपल भी दे दिये गये. एसडीओ भोर सिंह यादव […]

रांची. पिछले दिनों छापामारी के दौरान सील की गयी पंडरा की तीन दुकानें बुधवार को खोल दी गयीं. दो स्वतंत्र गवाह शंभु गुप्ता और संजय माहुरी के अलावा दुकान के संचालक की उपस्थिति में ताला खोला गया. संचालक को सामग्री का स्टॉक पंजी व लिये गये सैंपल भी दे दिये गये. एसडीओ भोर सिंह यादव ने बताया कि इसकी रिपोर्ट डीसी मनोज कुमार को सौंप दी जायेगी. एसडीओ श्री यादव ने विगत छह जून को पंडरा में छापामारी कर दुकान नंबर 166,171 व 175 को सील कर दिया था.

वहीं, हरमू रोड मे प्राणा रेस्टूरेंट भी खुल गया. एसडीओ ने बताया कि वहां संचालित होने वाले बार को चालू करने की अनुमति नहीं दी गयी है. छापामारी के दौरान जब्त की हुई शराब मद्य-निषेध विभाग को सौंप दी गयी है.

उन्होंने बताया कि बार का लाइसेंस संभवत: रद्द कर दिया गया है. ज्ञात हो कि एसडीओ श्री यादव ने पांच जून को गुप्त सूचना के आधार पर प्राणा रेस्टूरेंट में छापामारी की थी. छापामारी के दौरान पाया गया था कि एनएच से 500 मीटर अंदर ही बार चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें