रांची: ललगुटुवा स्थित श्री प्लास्टिक फैक्टरी में टैक्स चोरी के मामले का खुलासा एसडीओ भोर सिंह यादव ने किया है. छापेमारी टीम में वाणिज्यकर विभाग, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, बिजली विभाग व केंद्रीय उत्पाद विभाग के पदाधिकारी भी शामिल थे. छापामारी के दौरान पाया गया कि प्लास्टिक बोतल बनाये जाने के लिए इस्तेमाल होनेवाली पीइटी […]
रांची: ललगुटुवा स्थित श्री प्लास्टिक फैक्टरी में टैक्स चोरी के मामले का खुलासा एसडीओ भोर सिंह यादव ने किया है. छापेमारी टीम में वाणिज्यकर विभाग, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, बिजली विभाग व केंद्रीय उत्पाद विभाग के पदाधिकारी भी शामिल थे.
छापामारी के दौरान पाया गया कि प्लास्टिक बोतल बनाये जाने के लिए इस्तेमाल होनेवाली पीइटी रेजिन कच्चा माल का चालान हल्दिया से दादर नागर हवेली का बनवाया जाता है.
इसमें झारखंड वाणिज्य कर विभाग से ट्रांजिट पास लेकर बहरागोड़ा से इंट्री और रायडीह के बजाय रांची में श्री प्लास्टिक इंडस्ट्रीज में कच्चा माल लाया जाता है. एसडीओ श्री यादव ने बताया कि प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया है. जब्त की गयी सामग्रियों की सूची गाड़ोदिया परिवार को सौंप दी गयी है. इस प्रतिष्ठान के संचालक गौरव गाड़ोदिया व मनोज गाड़ोदिया हैं.