वहीं ट्रक के धक्के से पलटे टेंपो में सवार मां-बेटा सहित तीन लोग घायल हो गये. इनमें मांडर बाजारटांड़ की मुनेजा खातून (50 वर्ष), उसका पुत्र मो जाकिर (24 वर्ष) तथा टेंपो चालक करगे निवासी अफरोज अंसारी (25 वर्ष) शामिल हैं. अफरोज को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है.
टेंपो पर सवार लोग मखमंदरो साप्ताहिक हाट जा रहे थे. ट्रक जिस घर में घुसा वह कारलुस कुजूर का बताया जा रहा है. ट्रक के धक्के से घर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.