14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्वेता की संदिग्ध मौत के मामले में देवर पर हत्या का केस दर्ज

देवर पर हत्या का केस दर्ज

उरीमारी.

सयाल आठ नंबर कॉलोनी निवासी श्रवण कुमार प्रजापति की पत्नी श्वेता देवी की मौत के मामले में श्वेता के पिता रजरप्पा निवासी अरुण कुमार प्रजापति ने श्वेता के देवर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. भुरकुंडा पुलिस केस दर्ज करने के बाद जांच में जुट गयी है. श्वेता का शव शुक्रवार की दोपहर उसके कमरे में फंदे से झूलता मिला था. देवर ने शव को नीचे उतारने के बाद परिवार के अन्य लोगों को खबर देकर बुलाया. पुलिस को सूचना दिये बगैर शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था. श्वेता के देवर व एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया था. इधर, पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार शनिवार को दामोदर नद तट पर किया गया. देवर रवि कुमार प्रजापति व उसका दोस्त मनोज कुमार मुंडा पुलिस हिरासत में है. श्वेता के बड़े पुत्र छह वर्षीय सौरव ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को जब पापा गाड़ी चलाने चले गये थे, उसके बाद चाचा और मम्मी के बीच झगड़ा हो रहा था. एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम, इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, एसआइ निर्भय गुप्ता ने सयाल पहुंचकर कई लोगों से पूछताछ की. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले का खुलासा जल्द कर लिया जायेगा. पुलिस भी हत्या के एंगल पर जांच कर रही है. दूसरी ओर, पुलिस ने सयाल के पिपरा सेंटर व नालापार खटाल कॉलोनी से जुड़े कई मामलों की भी छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें