कुजू : पेयजल की समस्या को लेकर गुरुवार को प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताअों ने सीसीएल कुजू महाप्रबंधक एके चौबे से मुलाकात कर आवेदन सौंपा.
आवेदन में सीसीएल के सीआरएस फंड से दिगवार में डॉ रोहनलाल के घर में आैर मनोज कुशवाहा, नरेश महतो, नागेश्वर महतो की भूमि में डीप बोरिंग कराने, दिगवार निवासी देवलाथ कुशवाहा व मनोज गिरि के सामने चापानल का निर्माण कराने, सेवटा रउता में मिथिलेश प्रसाद व पार्वती देवी के घर के समीप डीप बोरिंग कराने, बसंत प्रसाद के घर के सामने चापाकल निर्माण कराने, कुजू बस्ती निवासी रतन प्रसाद साहू के घर के सामने चापानल निर्माण कराने, कुजू चटनिया बस्ती निवासी डिंपल प्रजापति के घर के सामने डीप बोरिंग कराने, दिगवार बूढ़ाखाप में मेघनाथ महतो के घर के सामने डीप बोरिंग कराने, पोचरा में अंजु देवी के घर के सामने चापाकल निर्माण कराने, दिगवार में पंकज साव के घर के सामने डीप बोरिंग कराने की मांग की गयी है.
कार्यकर्ताओं ने कुजू तालाब के सुंदरीकरण को लेकर कुजू महाप्रबंधक की सरहाना की. ट्रांसपोर्ट नगर में शौचालय निर्माण व मैरेज हॉल जल्द बनाने की मांग की. महाप्रबंधक एके चौबे ने जमीन मुहैया होने के बाद शौचालय व मैरेज हॉल जल्द बनाने की बात कही. आवेदन में रतन प्रसाद साहू, नगर परिषद महामंत्री मनोज गिरि, जनक प्रसाद, सुबोध साहू, विजय गिरि, रामचल मुंडा, मनोज कुमार सिन्हा, आनंद बेदिया, वीरेंद्र कुमार, शंकर गिरि, बसंत प्रसाद साहू, प्रमोद यादव, बाबूलाल, राजेंद्र गिरि, मुकेश महतो, ईश्वर प्रसाद कुशवाहा, सूरज कुमार के नाम शामिल हैं.