चितरपुर : रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में आजसू छात्र संघ की बैठक हुई. बैठक में आजसू छात्र संघ के विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रभारी राजेश महतो व जिला सह सचिव रमेश दांगी मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि छात्रों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा.
तत्पश्चात कॉलेज में आजसू छात्र संघ कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष शेखर चौधरी, वरीय उपाध्यक्ष गोपीचंद महतो, अमित मरांडी, उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार सिंह, रवींद्र कुमार, शुभम निशान, राकेश कुमार, सुमित कुमार पांडेय, महाससचिव विक्की खान, सचिव मंजीत पटेल, दिलीप कुमार, शुभम आनंद, राजदीप महतो, महादेव हांसदा, सूरज महली, सीताराम कुमार, नीरज कुमार सचिव, कोषाध्यक्ष मुगल हांसदा को बनाया गया. मौके पर देवा महतो, सुबीन तिवारी, अदिती भारती, अंशु कुमारी, रिया कुमारी, ऋचा कुमारी, रीना कुमारी, शिखा गुप्ता, प्रियंका कुमारी, आकाश चौहान, आकाश कुमार, विक्की पोद्दार, सुनील कुमार दास, युगल किशोर हांसदा, सैयद फैज आलम, नीरज कुमार, शिवा टूड्डू, नीखिल कुमार, इशिता, अनिल दास, सदानंद रविदास सहित कई मौजूद थे.