18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता में 71 कराटेकार दिखायेंगे अपनी प्रतिभा

रामगढ़ : कांकेबार स्थित पटेल छात्रावास के सभागार में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता संपन्न हुई. प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 200 कराटे के खिलाड़ी शामिल हुए. मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण विद्या मंदिर की प्राचार्या जयंती नायर ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान […]

रामगढ़ : कांकेबार स्थित पटेल छात्रावास के सभागार में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता संपन्न हुई. प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 200 कराटे के खिलाड़ी शामिल हुए.
मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण विद्या मंदिर की प्राचार्या जयंती नायर ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कराटे सर्वाधिक लोकप्रिय खेल बन गया है. उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राज्य स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करने को कहा. लड़कियों को प्रतिदिन कराटे का अभ्यास करने की अपील की.
रामगढ़ जिला कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा व सचिव शशिपांडेय ने कहा कि प्रतियोगिता वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के नियमों को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गयी है. प्रतियोगिता के सभी वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों का चयन कर राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा. प्रतियोगिता जेआरडी टाटा स्टील कॉम्प्लेक्स जमशेदपुर के बैडमिंटन स्टेडियम में 21, 22 व 23 अप्रैल को आयोजित की जायेगी.
चयनित खिलाड़ियों में निकिता कुमारी, नैनसी कुमारी, गुनगुन हेमाका, मानसी कुमारी, रवि सोरेन, राहुल कुमार, संतोष कुमार मुंडा, राकेश सोरेन, श्रुति कुमारी, कविता कुमारी, बबीता कुमारी, पियासो कुमारी, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, निशि कुमारी, सोनी कुमारी, विद्या कुमारी, गीता कुमारी, संगीता सोरेन, निकिता तिर्की सहित 72 खिलाड़ी शामिल हैं. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में एसोसिएशन के संजय सोनकर, प्रदीप हांसदा, सुमीत कुमार, चंदन साहनी, युक्ति राणा, अरुण साव, कमल नायक, काजल रानी, बबलू महतो, विनय रंजन, धृति बोस, मार्शल टुडू, संजय कुमार मुंडा ने मुख्य भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें