अब विशाल झंडे रामगढ़ में नहीं निकलते हैं
शाम में निकल कर एक-दो घंटों में समाप्त हो जाता है जुलूस
रामगढ़ : वर्षों पूर्व मेदनीनगर में रामनवमी जुलूस के झंडे से उलझ कर विद्युत तार जुलूस पर गिर गया था. इसमें कई लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद से राज्य सरकार ने रामनवमी जुलूस के दौरान विद्युत आपूर्ति ठप रखने का आदेश जारी कर दिया.
बुधवार को रामनवमी के मौके पर रामगढ़ शहर में शाम पांच बजे से गुरुवार के अहले सुबह चार बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रखी गयी. इससे लोगों को परेशानी हुई. आम तौर पर पहले विशाल महावीरी झंडे के साथ जुलूस निकाले जाते थे. अब विशाल झंडे रामगढ़ में नहीं निकलते. जुलूस आम तौर पर शाम में निकल कर एक-दो घंटों में समाप्त हो जाता है. मात्र एक-दो झांकी ही वाहनों पर चलंत रूप से बनायी गयी थी. बताया गया कि विद्युतापूर्ति रात 12 बजे तक बंद रहेगी. फिर दो बजे विद्युत आपूर्ति प्रारंभ करने की बात कही गयी, लेकिन विद्युत आपूर्ति सुबह चार बजे बहाल की गयी.