रामगढ़ : झारखंड कल्याण समाज जिला इकाई की बैठक जिला कार्यालय में 26 मई को जिलाध्यक्ष जे हजारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पेंशनर समाज की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया.
इस दौरान हजारीबाग जिला सचिव श्यामा प्रसाद के निधन पर शोक प्रकट किया गया. डॉ लियो ए सिंह ने बताया कि थाना चौक के निकट सुकल्याणी हेल्थ सेंटर में डॉ चंद्रा द्वारा (वृद्धावस्था चिकित्सा क्लिनिक) में प्रत्येक मंगलवार को कम फीस में बुजुर्गो का इलाज किया जायेगा.
यहां सस्ती दवाएं व कम जांच शुल्क की सुविधा के साथ इलाज किया जायेगा. बैठक में आशुतोष कुमार सिंह, अबु अहमद सिद्दिकी, बालदेव, कैलाश नायक, डॉ लियो ए सिंह, अविनाशी सिंह, महेश्वर राम, निशिकांत देवधरिया, सुखदेव प्रसाद, हाजी नूर मोहम्मद आदि उपस्थित थे.