रामगढ़ : हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपी विधायकों ने प्रदेश को क लंकित किया है. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष शीघ्र ही इनके खिलाफ अभियोजन चलाने की स्वीकृति दें. उक्त बातें भाकपा राज्य सचिव सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने 26 मई को भाकपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा कि भाकपा ने मांग की है कि इन आरोपी विधायकों की सीबीआइ जांच पूरी हो और सभी को जेल भेजा जाये. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से भी अनुरोध है कि ऐसे दागी विधायकों का सामाजिक बहिष्कार हो.
उन्होंने कहा कि भाकपा राज्य में जनजागरण चला कर जनता को जगाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि रामगढ़-हजारीबाग जिला में 50-60 उद्योगों में असंगठित मजदूरों का शोषण हो रहा है. श्रम अधिनियम कानून को पालन नहीं हो रहा है. मरार औद्योगिक क्षेत्र स्थित गौतम फेरो एलायज, बिहार फाउंड्री, ब्रह्मपुत्र मेटालिक्स गोला फैक्टरी में आंदोलन में आंशिक रूप से सफलता मिली है.
उन्होंने कहा है कि सीपीआइ कुशल-अकुशल मजदूरों को उचित मानदेय दिलाने सहित कई मुद्दों को लेकर राज्यपाल व सलाहकार से मुलाकात करेगी. मौके पर किसान सभा राज्य सचिव मंगल सिंह ओहदार, एआइवाइएफ प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक, ओमप्रकाश मिश्र आदि उपस्थित थे.