भुरकुंडा. कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को पटेल नगर हरियाली कांप्लेक्स स्थित मैग्मा फाइनेंस के दफ्तर का ताला तोड़ा गया. बतौर दंडाधिकारी मौके पर मौजूद सीओ अजय तिर्की के निर्देश पर ऑफिस का फर्नीचर, कागजात, चेक बुक सहित अन्य दस्तावेज जब्त किया गया. चेकबुक तनवीर अख्तर के नाम से है.
बताया गया कि इस मामले में चैनगड़ा के अनिल करमाली ने श्री गणेश मैग्मा फाइनेंस के खिलाफ फरजीवाड़ा का केस किया था. इसके आलोक में कोर्ट ने एसडीओ को जब्ती का आदेश दिया था. एसडीओ ने इस कार्य के लिए सीओ को नियुक्त किया था. बताया गया कि मैग्मा फाइनेंस के अधिकारियों पर 50 लाख से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आ रहा है. यह फाइनेंस कंपनी दोपहिया, कार, बस, ट्रक, जेसीबी आदि सस्ते दर पर फाइनेंस करने के नाम पर दर्जनों लोगों से अग्रिम राशि ले चुकी है. लेकिन किसी को भी गाड़ी की डिलीवरी नहीं मिली. जब टाल-मटोल वाला रवैया बढ़ने लगा तो ग्राहक झगड़ा करने लगे. विवाद बढ़ता देख फाइनेंस कंपनी के लोगों ने अपना बोरिया-बिस्तर यहां से समेट लिया.
इसके बाद से कुछ दिनों तक तो कंपनी ग्राहकों का फोन रिसीव कर उन्हें गाड़ी देने का भरोसा देती रही, इसके बाद कंपनी के उन नंबरों को बंद कर दिया गया. जब्ती की कार्रवाई के बाद पुलिस फाइनेंस कंपनी के मुख्य अारोपी तनवीर अख्तर सहित अन्य लोगों की सरगरमी से तलाश कर रही है. जब्ती की कार्रवाई में भुरकुंडा थाना के एएसआइ दिनेश तिवारी शामिल थे.