रामगढ़ : माता वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव माता के अटूट भंडारे के साथ मंगलवार को संपन्न हुआ. भंडारे से पूर्व, सोमवार की रात दो क्विंटल दूध से माता की प्रतिमा का अभिषेक (दूध स्नान) मुख्य यजमान मनीष मारवाह व उनकी धर्मपत्नी नमिता मारवाह ने कराया. भंडारा सुबह लगभग 10 बजे से शुरू हुआ. माता वैष्णो देवी मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
वार्षिकोत्सव के दौरान व्यवस्था बनाये रखने के लिए पंजाबी हिंदू बिरादरी के सदस्य माैजूद थे. भंडारे को सफल बनाने में माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट व पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष एससी वासुदेवा, महासचिव महेश मारवाह, सुभाष चंद्र मारवाह, राजेंद्रपाल मारवाह, ओमकार, सुखदेश, जेके शर्मा, सुरेंद्र सोबती, रमण मेहरा, मनजीत साहनी, हेमेंद्र सौंधी, विश्वनाथ अरोड़ा, राजीव चड्डा, संजीव चड्डा ने मुख्य भूमिका निभायी.