Advertisement
कुपोषित बच्चों के देखभाल की जानकारी दी जायेगी
रामगढ़. कुपोषण से मुक्त करने के लिए समाहरणालय परिसर से डीसी राजेश्वरी बी ने शुक्रवार को कुपोषण रथ को रवाना किया. डीसी राजेश्वरी बी ने बताया कि कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्ति के लिए इस रथ को रवाना किया गया है. पूरे जिला को 31 कलस्टरों में बांट कर इसे येलो एवं ग्रीन जोन […]
रामगढ़. कुपोषण से मुक्त करने के लिए समाहरणालय परिसर से डीसी राजेश्वरी बी ने शुक्रवार को कुपोषण रथ को रवाना किया. डीसी राजेश्वरी बी ने बताया कि कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्ति के लिए इस रथ को रवाना किया गया है. पूरे जिला को 31 कलस्टरों में बांट कर इसे येलो एवं ग्रीन जोन में बांटा गया है. जिला में येलो जोन के अंतर्गत 4550 कुपोषित बच्चे हैं और रेड जोन के अंदर 294 बच्चे हैं. कुपोषित बच्चों के माता-पिता को कलस्टरों में बच्चों की देखभाल के लिए सरकार सुविधाएं उपलब्ध करायी है.
माता-पिता को कुपोषित बच्चों के देखभाल की जानकारी दी जायेगी. रथ रवाना के अवसर पर डीसी राजेश्वरी बी, एसी सुनील कुमार सिंह, जिला योजना पदाघिकारी कृष्णनंदन प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी माकीरन मुंडा, निर्देशक ज्योत्सना सिंह, डीएस डॉ अवधेश सिन्हा, नवीन झा, दयासागर महतो, संजय कुमार, अरविंद कुमार, कृष्ण कुमार नंदन, ए सिंह, खेमनाथ महतो, रियाज, अमित, पार्वती देवी, कंचन कुमारी, मीणा कुमारी, रीता कुमारी, रोहित सोनी, बालदेव ठाकुर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement