Advertisement
सीसीएल अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
मिशन ओलंपिक मेडल 2017 का रजरप्पा से होगा आरंभ राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों का होगा चयन रजरप्पा : सीसीएल मुख्यालय की एक टीम सोमवार को रजरप्पा पहुंची. महाप्रबंधक सभागार कक्ष में अधिकारियों ने खिलाड़ियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल के स्पोर्ट्स एडमिनिस्टर विक्रांत मल्हान मौजूद थे. उन्होंने कहा […]
मिशन ओलंपिक मेडल 2017 का रजरप्पा से होगा आरंभ राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों का होगा चयन
रजरप्पा : सीसीएल मुख्यालय की एक टीम सोमवार को रजरप्पा पहुंची. महाप्रबंधक सभागार कक्ष में अधिकारियों ने खिलाड़ियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल के स्पोर्ट्स एडमिनिस्टर विक्रांत मल्हान मौजूद थे. उन्होंने कहा कि सीसीएल व झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी द्वारा सीसीएल का मिशन ओलंपिक मेडल 2017 की शुरुआत रजरप्पा से की जायेगी. जिसे लेकर 23 व 24 जनवरी को झारखंड का पहला दो दिवसीय ट्रायल कैंप रजरप्पा स्टेडियम में लगाया जायेगा. जिसमें साढ़े आठ से दस वर्ष के खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. साथ ही रामगढ़ जिला से 50 खिलाड़ियों का चयन होगा.
इसके अलावा चार दिवसीय कैंप रांची होटवार के खेलगांव में मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित किया जायेगा. जिसमें बॉल थ्रो, दौड़, ऊंची कूद से खिलाड़ियों का चयन होगा. जिसमें 12 सौ खिलाड़ियों का चयन होगा. बाद में इनमें से 70 लड़के व 30 लड़कियों को खेल एकाडेमी के द्वारा मिशन ओलंपिक मेडल के लिए तैयार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इन खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स प्रशिक्षक के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इनकी रही मौजूदगी : बैठक में वरीय खेल पदाधिकारी पुष्पा हांसदा, मुकुल टोप्पो, पर्यवेक्षक जवाहर झा ने भी कई जानकारी दी. मौके पर जी एस सान्याल, सहायक प्रबंधक के के पांडेय, वरीय अधिकारी पीएन मिश्रा, सीडी सिंह, अजय करमाली, रिझू महतो, नंदकिशोर राम दांगी, गोविंद मुंडा, दिलीप साव, निर्मला देवी, डोमन महतो, मानिकलाल महतो, धर्मनाथ महतो, जय विजय प्रजापति सहित कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement