Advertisement
सेवानिवृत्ति जीवन का अहम पड़ाव
ठाकुर प्रसाद को विदाई देते सीइओ व अन्य कर्मचारी. रामगढ़ : छावनी परिषद के सभागार में सोमवार शाम विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में छावनी परिषद के कर्मचारी ठाकुर प्रसाद के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभिनी विदाई दी गयी. मौके पर परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति हर […]
ठाकुर प्रसाद को विदाई देते सीइओ व अन्य कर्मचारी.
रामगढ़ : छावनी परिषद के सभागार में सोमवार शाम विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में छावनी परिषद के कर्मचारी ठाकुर प्रसाद के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभिनी विदाई दी गयी. मौके पर परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति हर कर्मचारी के जीवन का एक अहम पड़ाव होता है.
इसके बाद कर्मचारी अपने व अपने परिवार के लिए पूरा समय दे पाते हैं. उन्होंने ठाकुर प्रसाद को एक कर्त्तव्यनिष्ठ कर्मचारी बताते हुए कहा कि वे कार्य के प्रति समर्पित थे. श्री कुमार ने ठाकुर प्रसाद के स्वास्थ्य व सुखमय परिवारिक जीवन की कामना की. ठाकुर प्रसाद को शाल ओढ़ा कर व सहयोगियों द्वारा माल्यार्पण कर विदाई दी गयी. साथ ही उन्हें परिषद की ओर उपहार भी प्रदान किया गया.
अपने संबोधन में श्री ठाकुर ने अपने कार्यकाल में सहयोग के लिए अपने सयोहगियों का आभार प्रकट किया. विदाई समारोह में दीपक सिन्हा, एसएन राव, सत्येंद्र सिंह, संजय कुमार, पवन कुमार गौतम, अनुजा आइंद, ओमप्रकाश चौहान, अनिल कुमार पासवान, उमेश प्रजापति, केएन तिवारी, गया प्रसाद, लालजी महतो, रामसुंदर महतो, राजीव कुमार सिंह समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement