Advertisement
भुरकुंडा बाजार मेन रोड से हटेगा अतिक्रमण
जिला प्रशासन सख्त, एक सप्ताह के अंदर शुरू होगी कार्रवाई, 35 फीट रोड को चौड़ा करने की है योजना, चिपकाया गया नोटिस, लोगों में खलबली भुरकुंडा : रामगढ़ शहर के बाद अब भुरकुंडा बाजार मेन रोड को भी अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने की दिशा में कार्रवाई शुरू हो जायेगी. […]
जिला प्रशासन सख्त, एक सप्ताह के अंदर शुरू होगी कार्रवाई, 35 फीट रोड को चौड़ा करने की है योजना, चिपकाया गया नोटिस, लोगों में खलबली
भुरकुंडा : रामगढ़ शहर के बाद अब भुरकुंडा बाजार मेन रोड को भी अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने की दिशा में कार्रवाई शुरू हो जायेगी. पहले चरण में सरकारी नक्शे के आधार पर रोड की मापी होगी. इसमें रोड के किनारे नक्शे में स्थित नाली को भी आधार बनाया जायेगा. अमूमन बाजार क्षेत्र में करीब 35 फीट रोड की चौड़ाई रखने की योजना है. मापी के बाद संबंधित अतिक्रमणकारियों को नाम से नोटिस किया जायेगा. नोटिस में तय वक्त के अंदर खुद अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन अपनी कार्रवाई करेगी. इसके तहत प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवायेंगे. साथ ही अतिक्रमण हटाने में आने वाले खर्च की वसूली भी संबंधित व्यक्ति से की जायेगी.
इस पूरी कार्रवाई में पतरातू अंचल के सीओ, सीआइ, भुरकुंडा पुलिस के साथ संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद होंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है. जिला प्रशासन की ओर से मामले पर पतरातू अंचल कार्यालय को आदेश पत्र भेजा गया था. इसके बाद अंचल कार्यालय द्वारा बुधवार को मेन रोड पर कई जगह नोटिस चिपकाया गया है. मामले पर पतरातू के सीआइ शिबू उरांव ने कहा कि भुरकुंडा बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण चरम पर है. इसके कारण आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बाजार क्षेत्र से मतकमा चौक, सौंदा से पतरातू रेलवे गेट होते हुए पीटीपीएस डैम तक की जायेगी. प्रशासन के इस नोटिस के बाद खास कर भुरकुंडा बाजार क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के बीच खलबली मच जिगयी है. जबकि आम लोग इस पहल का स्वागत कर रहे हैं.
क्या है स्थिति : वर्तमान में भुरकुंडा बाजार मेन रोड पर दोनों किनारे नाली को अतिक्रमित कर लोगों ने दुकानें बना ली है. नाली का पानी सड़क पर बहता रहता है. इतना ही नहीं, दुकानदार सड़क के ऊपर भी सामान सजाने से परहेज नहीं करते. इसके कारण सड़क बेहद संकीर्ण हो गयी है. वाहनों का जाम तो हमेशा लगता ही है, पैदल चलना भी दूभर हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement