23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव के विकास में शराब बाधक

जिला की डीजे, डीसी व एसडीओ महिला हैं, तो शराब की भठ्ठियों को तोड़ने में महिलाओं को क्या दिक्कत है : राजेश्वरी बी महिला स्वयं सहायता समूह का प्रशिक्षण सह कार्यशाला सह सम्मेलन रामगढ़ : सिदो-कान्हू जिला मैदान में बुधवार को जिले भर की महिला स्वयं सहायता समूहों का एक दिवसीय प्रशिक्षण, कार्यशाला सह सम्मेलन […]

जिला की डीजे, डीसी व एसडीओ महिला हैं, तो शराब की भठ्ठियों को तोड़ने में महिलाओं को क्या दिक्कत
है : राजेश्वरी बी
महिला स्वयं सहायता समूह का प्रशिक्षण सह कार्यशाला सह सम्मेलन
रामगढ़ : सिदो-कान्हू जिला मैदान में बुधवार को जिले भर की महिला स्वयं सहायता समूहों का एक दिवसीय प्रशिक्षण, कार्यशाला सह सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ के विधायक सह झारखंड के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी थे. अपने संबोधन में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि शराब गांवों के विकास के लिए बाधक है. इस बाधा को दूर करने की जरूरत है. इसमें महिलाओं को जिला प्रशासन व राज्य सरकार का भरपूर सहयोग मिलेगा. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण का उदाहरण रामगढ़ जिला है.
जहां जिला जज, उपायुक्त, एसडीओ समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर महिलाएं सफलतापूर्वक कार्य कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि वे चाहेंगे कि रामगढ़ एसपी भी महिला हो. इस संबंध में वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. राज्य के पंचायत चुनाव में महिलाओं को सरकार ने 50 प्रतिशत आरक्षण दिया़ लेकिन 65 प्रतिशत पदों पर महिला चुनाव जीत कर आयीं. यह महिला सशक्तिकरण का ही नतीजा है.
शराब की भठ्ठियों को तोड़ने में महिलाओं को परेशानी क्या है : राजेश्वरी बी : अपने संबोधन में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि जब जिला की डीजे, उपायुक्त, एसडीओ समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर महिलाएं पदस्थापित हैं तो शराब की भठ्ठियों को तोड़ने में ग्रामिण महिलाओं को क्या परेशानी है.
उन्होंने महिलाओं से अपील की कि जिला को शराब मुक्त बनाने का प्रण लीजीये और इस महीने के अंदर सभी शराब की भठ्ठियों को तोड़ते हुए जिले को शराब मुक्त करायें. जिला प्रशासन आपके साथ है. राजेश्वरी बी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से सिर्फ महिलाएं सशक्त नहीं होती बल्कि परिवार व बच्चों के साथ-साथ गांव भी सशक्त होता है.
सम्मेलन को जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, डीडीसी सुनील कुमार, एलडीएम जेके सिन्हा, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभुदयाल मंडल समेत स्वयं सहायता समूह की कई महिलाओं ने भी संबोधित किया. महिलाओं ने शराब के कारण हो रही परेशानियों को प्रमुखता से अपने संबोधन में रखा.
कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक दंडाधिकारी मोनिका टूटी व जिला योजना पदाधिकारी कृष्णनंदन प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में कई स्टॉल लगाये गये थे. इसमें महिला स्वंय सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं को रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें