Advertisement
अनुभव के अकूत भंडार हैं ग्रैंड पैरेंट्स : प्राचार्या
बरकाकाना. हम सबों के जीवन में ग्रैंड पैरेंट्स की भूमिका अहम होती है. संस्कार से लेकर संसार तक को जानने-पहचानने में पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाते हैं हमारे दादा-दादी व नाना नानी. ग्रैंड पैरेंट्स के पास अनुभव का अकूत भंडार है, जो हमें जीवन में राह दिखाता है. आज के समय में वृद्धा आश्रम व […]
बरकाकाना. हम सबों के जीवन में ग्रैंड पैरेंट्स की भूमिका अहम होती है. संस्कार से लेकर संसार तक को जानने-पहचानने में पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाते हैं हमारे दादा-दादी व नाना नानी. ग्रैंड पैरेंट्स के पास अनुभव का अकूत भंडार है, जो हमें जीवन में राह दिखाता है.
आज के समय में वृद्धा आश्रम व ओल्ड एज होम में हम अपने वृद्धों को रख कर उन्हें एक असहनीय तकलीफ देते हैं. यह बातें मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा की प्राचार्या एम खालखो ने स्कूल में आयोजित ग्रैंड पैरेंट्स डे पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित दादा-दादी व नाना-नानी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गयी. कार्यक्रम का संचालन संगीत शिक्षिका नीना बक्शी ने किया. स्कूल पहुंचने पर ग्रैंड पैरेंट्स का स्वागत तिलक लगा कर व पुष्प वर्षा के बीच किया गया.
बच्चों द्वारा नृत्य, गीत, हास्य नाटक आदि की प्रस्तुती की गयी. वहीं बच्चों द्वारा ग्रैंड पैरेंट्स को पीलो पासिंग गेम खेलाया गया. स्कूल की शिक्षिका आशा प्रतिमा बारा द्वारा अपने पूर्वजों के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. दादा-दादी व नाना-नानी ने भी अपने अनुभवों को बच्चों के साथ साझा किया.
मौके पर कुमार मयंक, एचपी सिंह, रेशमा फरहत, शशि सुचिता बाखला, श्वेता राज, अनामिका, नर्मदेश्वर तिवारी, माला देवी, दुलेश्वर महतो, सहदेव रजक, जगदीश राम, एसके दास, एसके दलाइ, कौलेश्वर प्रसाद, जुबेदा खातून, सीता देवी, कैलाश महतो, मो आमीर, विमला देवी, ममता कुमारी, रवींद्र उपाध्याय, ममता देवी, नमिता देवी, सोनाली प्रसाद, शिवप्रसाद राणा, महेश राम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement