18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सेवक को लगी फटकार

चितरपुर : रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी ने गुरुवार को चितरपुर प्रखंड की मायल पंचायत क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पंचायत भवन में ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली. यहां बिजली व अव्यवस्था पाये जाने पर उन्होंने मुखिया टुशील देवी की क्लास ली. उन्होंने मुखिया को अविलंब इसमें सुधार करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने […]

चितरपुर : रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी ने गुरुवार को चितरपुर प्रखंड की मायल पंचायत क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पंचायत भवन में ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली. यहां बिजली व अव्यवस्था पाये जाने पर उन्होंने मुखिया टुशील देवी की क्लास ली. उन्होंने मुखिया को अविलंब इसमें सुधार करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने नवप्राथमिक विद्यालय पटरिया टोला मायल की चार छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि दी. उन्होंने छात्रों से कई सवाल भी पूछे.
उन्होंने मायल के चिलमटुंगरी में बने शौचालय का निरीक्षण किया. यहां ग्रामीणों से शौचालय के उपयोग करने की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर तक पूरे प्रखंड क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त बनाना है. उन्होंने कई योजनाओं का भी निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ नूतन कुमारी, सीओ राजेश कुमार, कल्याण पदाधिकारी कृपाल कच्छप, सीडीपीओ रीना गुप्ता, बीपीओ प्रदीप राम, बीपीओ इंशा अल्लाह, अब्दुल अंसारी, महेंद्र महतो, पवन कुमार, ओमप्रकाश महतो, महेंद्र नायक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें