Advertisement
बरकाकाना जंक्शन आदर्श स्टेशन की सूची में नहीं
बरकाकाना स्टेशन से मात्र सौ आरक्षण परची का निस्तारण, 180 परची होने पर होगा अतिरिक्त काउंटर, पलामू एक्सप्रेस का नहीं हो पायेगा अभी विस्तार बरकाकाना : रामगढ़ जिले का एक मात्र जंक्शन बरकाकाना का आदर्श स्टेशन बनने का सपना पूरा होने में काफी समय लग जायेगा. रेलवे बोर्ड द्वारा अभी तक बरकाकाना स्टेशन को आदर्श […]
बरकाकाना स्टेशन से मात्र सौ आरक्षण परची का निस्तारण, 180 परची होने पर होगा अतिरिक्त काउंटर, पलामू एक्सप्रेस का नहीं हो पायेगा अभी विस्तार
बरकाकाना : रामगढ़ जिले का एक मात्र जंक्शन बरकाकाना का आदर्श स्टेशन बनने का सपना पूरा होने में काफी समय लग जायेगा. रेलवे बोर्ड द्वारा अभी तक बरकाकाना स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में चिह्नित नहीं किया गया है. जिले के विभिन्न संगठनों द्वारा अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोलने की मांग भी पूरी नहीं हो सकी है. विभाग द्वारा अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोलने के लिए रोजाना 180 आरक्षण परची का निस्तारण सभी पालियों में होना जरूरी है.
लेकिन बरकाकाना स्टेशन में यह आंकड़ा रोजना लगभग सौ परची प्रति पाली तक ही पहुंच पा रही है. उक्त जानकारी रेलवे विभाग द्वारा पटना में आयोजित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के साथ बैठक के दौरान रेलवे अधिकारियों द्वारा दी गयी. बरकाकाना क्षेत्र से बैठक में शामिल परामर्शी समिति सदस्य गोपालशरण राय ने बताया कि लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग पलामू एक्सप्रेस का समस्तीपुर तक विस्तारण करने में भी रेलवे अधिकारियों ने कहा कि वाया बरौनी व वाया पाटलीपुत्र से पाथ की बाध्यता संभव नहीं है.
बैठक में रखी गयी मांगें : क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक के दौरान हटिया से खुलने वाली ट्रेन बिरसा मुंडा एरनाकुलम एक्सप्रेस को बरकाकाना से एक स्लीपर बोगी जोड़ इलाज के लिए काठपाड़ा जानेवाले यात्रियों को सुविधा देने, रामगढ़ जिला मुख्यालय से नजदीक व राजमार्ग 33 के बगल में अवस्थित रांची रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर रिटायरिंग रूम की व्यवस्था करने, गाड़ी संख्या 18605 रांची-जयनगर एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन वाया बरकाकाना चला कर रामगढ़-हजारीबाग जिले में रह रहे उत्तर बिहार के लोगों को लाभ देने, स्टेशन रोड के दोनों तरफ एसइआर के तर्ज पर मार्केट कांप्लेक्स योजना के तहत 50 दुकान निर्माण कर बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान करने की मांग रखी गयी. बरकाकाना स्टेशन पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण प्लेटफॉर्म नंबर चार व पांच पर जारी है.
ओवरब्रिज निर्माण को प्लेटफॉर्म नंबर 10 तक बढ़ा कर छोटकाकाना, पहानबेड़ा, कटेलियाबेड़ा आदि जगहों के आम लोगों को सुविधा प्रदान करने, सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे के एफए व सीएओ मीता थुप्पल द्वारा बरकाकाना स्टेशन पर उदघाटन किये गये बैंक बिल्डिंग में बैंक खोलने आदि की मांग भी उठायी गयी.
शिकायत भी हुई : परामर्शीदात्री समिति सदस्य की बैठक में बरकाकाना स्टेशन पर लाखों की लगात से प्लेटफॉर्म नंबर दो व तीन में टाइल्स लगवाया गया था. उक्त दोनों प्लेटफॉर्म पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य के दौरान भारी मशीनों व जेसीबी का इस्तेमाल करवाया जा रहा है. इससे लगाया गया टाइल्स कई जगह टूट गया है. इसके कारण यात्रियों के चोटिल होने की समस्या बढ़ गयी है. अधिकारियों द्वारा जांच कर अवाश्यक कार्रवाई करने की बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement