15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

65 तीर्थ यात्री रवाना

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत हुई पहल चार दिवसीय जगन्नाथपुरी की यात्रा पर जानेवाले जिला के 65 तीर्थ यात्री रवाना हुए उपायुक्त ने हरी झंडी दिखा कर सभी को रवाना किया रामगढ़ : मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों से चयनित 65 तीर्थ यात्रियों को गुरुवार को जगन्नाथपुरी की यात्रा के […]

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत हुई पहल
चार दिवसीय जगन्नाथपुरी की यात्रा पर जानेवाले जिला के 65 तीर्थ यात्री रवाना हुए
उपायुक्त ने हरी झंडी दिखा कर सभी को रवाना किया
रामगढ़ : मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों से चयनित 65 तीर्थ यात्रियों को गुरुवार को जगन्नाथपुरी की यात्रा के लिए रवाना किया गया. उपायुक्त ने हरी झंडी दिखा कर सभी को रवाना किया. रवाना करने से पूर्व सभी तीर्थ यात्रियों को परिचय पत्र भी दिया गया. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि तीर्थ यात्रा पर जानेवाले बुजुर्गों के साथ उनके एक सहयोगी को भी भेजा गया है. तीर्थ यात्रियों के दल के साथ दो दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त कर भेजे गये हैं. इनके रास्ते में खाने व मेडिकल सामग्री की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी है.
उपायुक्त ने बताया कि बोकारो स्टेशन पर बोकारो जिला प्रशासन द्वारा तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए पुराने नोट बदलने के लिए काउंटर लगाये गये थे.
तीर्थ यात्रियों के दल को लेकर रामगढ़ से डीडीसी सुनील कुमार बोकारो गये थे. तीर्थ यात्रियों को रवाना करने के मौके पर एसपी डॉ एम तमिल वाणन, एसी सुनील कुमार सिंह, एसडीओ किरण कुमारी पासी, डीआरडीए निदेशक ज्योत्सना सिंह, जिला योजना पदाधिकारी कृष्ण नंदन प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार, मोनिका रानी टूटी, बीडीओ पवन कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें