Advertisement
एडवांस में मिले दस हजार
उरीमारी : बरका-सयाल क्षेत्र के कोयला कामगारों को दो दिनों के इंतजार के बाद बुधवार को तीसरे दिन दोपहर बाद नवंबर माह के वेतन से एडवांस 10 हजार रुपये मिलना शुरू हुआ. सूत्रों के मुताबिक इस एडवांस को नवंबर माह के वेतन (जो दिसंबर में मिलेगा) से कटौती कर ली जायेगी. बीते सोमवार से सीसीएल […]
उरीमारी : बरका-सयाल क्षेत्र के कोयला कामगारों को दो दिनों के इंतजार के बाद बुधवार को तीसरे दिन दोपहर बाद नवंबर माह के वेतन से एडवांस 10 हजार रुपये मिलना शुरू हुआ. सूत्रों के मुताबिक इस एडवांस को नवंबर माह के वेतन (जो दिसंबर में मिलेगा) से कटौती कर ली जायेगी.
बीते सोमवार से सीसीएल प्रबंधन ने नोटबंदी के बाद उत्पन्न हुए खुदरा व नकदी की किल्लत को देखते हुए अपने कामगारों को एडवांस के रूप में 10-10 हजार रुपये देने का निर्णय लिया था. सीसीएल के कामगार कामकाज छोड़ कर बैंकों के लंबी कतार में लग रहे थे जिससे कोलियरी का कामकाज प्रभावित हो रहा था.
लेकिन सोमवार व मंगलवार को स्थानीय बैंकों में आरबीआइ का विस्तृत सर्कुलर नहीं आने से बैंकों ने सीसीएल को पैसा देने में स्वयं को असमर्थ बताया. बुधवार को बैंक के कामकाज के प्रारंभ होते ही सीसीएल के कैशियर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रुपये के बक्से के साथ बैंक पहुंचे. कुछ घंटों के बाद बैंक ने जानकारी दी कि बैंक को आरबीआइ का डिटेल सर्कुलर मिल गया है. दोपहर दो बजे के बाद से उरीमारी, बिरसा, सयाल, जीएम यूनिट, सौंदा, उरीमारी यूजी में एडवांस देने का काम प्रारंभ किया गया.
5.71 करोड़ वितरित किये जायेंगे
प्रक्षेत्र के कुल 5710 कामगारों के बीच 5.71 करोड़ रुपये एडवांस दिये जाने हैं. सभी कामगारों को एडवांस प्राप्त करने की सूचना दे दी गयी है. प्रबंधन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. एडवांस देने के बाद सीसीएल प्रबंधन बैंक को मजदूरों की पूरी सूची उपलब्ध करायेगा. 5710 में से 537 कामगार महिलाएं हैं. एसबीआइ के बैंक प्रबंधक बी पासवान ने बताया कि मजदूर 10 हजार एडवांस अपने काउंटर से लेने के अलावा हफ्ते में 24 हजार रुपये की निकासी अपने बैंक खाते से कर सकते हैं.
काउंटर से दो दशक बाद पाया पैसा
नब्बे के दशक तक कोलियरी में कोयला कामगारों को काउंटर से मैनुअली वेतन का भुगतान किया जाता था. बुधवार को दो दशक बाद मजदूरों को काउंटर से पैसा मिला. सैकड़ों की तादाद में मजदूर बुधवार की सुबह से ही परियोजना कार्यालयों के कैश काउंटरों पर खड़े दिखे. ज्ञात हो कि मंगलवार को कैश के नहीं पहुंचने से उरीमारी में मजदूरों ने जमकर हंगामा किया था. एडवांस मिलने की खबर के साथ ही सूदखोरों को भी काउंटरों के पास दिखने की सूचना मिली.
न्यू बिरसा सेल में नहीं चलेंगे पुराने नोट
न्यू बिरसा परियोजना सेल समिति ने घोषणा की है कि गुरुवार से डीओ होल्डरों से मजदूरी भुगतान के लिए एक हजार व पांच सौ का पुराना नोट नहीं लिया जायेगा. यह जानकारी समिति के सचिव सोनाराम हेंब्रम ने दिया. नोटबंदी के कारण अब पुराने नोटों को समिति स्वीकार नहीं करेगी. मजदूरों को नोट को चेंज कराने व बैंकों में जमा कराने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने डीओ होल्डरों से नये नोट देने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement