18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंजी गांव को चार लाख लीटर पेयजल उपलब्ध करायेगा टाटा

घाटोटांड : सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड अंतर्गत बंजी गांव में स्थापित वाटर फिल्टर प्लांट का उदघाटन टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष मोहन महतो, सचिव निरंकुश मिश्रा, चीफ क्वायरी सनक घोष, के […]

घाटोटांड : सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड अंतर्गत बंजी गांव में स्थापित वाटर फिल्टर प्लांट का उदघाटन टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष मोहन महतो, सचिव निरंकुश मिश्रा, चीफ क्वायरी सनक घोष, के अलावा मांडू प्रखंड के गणमान्य लोग मौजूद थे. योजना के तहत ग्रामीणों को सुरक्षित पेजयल मुहैया कराने के लिए कंपनी ने बंजी गांव में 375 नल लगायें हैं. गांव के 1875 लोगों को प्रतिदिन चार लाख लीटर साफ पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि टाटा स्टील ने स्वस्थ जीवन के लिए गांवों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने पर हमेशा ध्यान दिया है.
निश्चित रूप से यह फिल्टरेशन प्रोजेक्ट गांव में पर्याप्त व अच्छी गुणवत्ता वाले जल की स्थायी आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. फिल्टर प्लांट विभिन्न स्तर पर जल की कठोरता को दूर कर शुद्ध पेयजल मुहैया करायेगा. वाटर फिल्टर प्लांट के साथ जुड़ी अन्य आधारभूत संरचाएं ग्रामीणों के घरेलू इस्तेमाल के लिए स्वच्छ जल की आवश्यकता की पूर्ति करेगी.
उदघाटन समारोह में मअमिताभ चंद्र झा हेड एचआरएम, महत्तम प्रसाद हेड प्रोजेक्ट टाटा स्टील, योगेश्वर भोक्ता जिला उपाध्यक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा, अचिता देवी मुखिया बंजी पंचायत,केशव कुमार रंजन यूनिट हेड टीएसआरडीएस समेत टाटा स्टील व टीएसआरडीएस के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें