रामगढ़ : चाणक्य आइएएस एकेडमी के तत्वावधान में रामगढ़ महाविद्यालय परिसर में आर्ट ऑफ सक्सेस सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि सक्सेस गुरु एके मिश्र उपस्थित थे.
मौके पर चाणक्य एकेडमी के छात्र तथा आइएएस अधिकारी अजय कटसरिया, एकेडमी के उपाध्यक्ष विनय मिश्र व महाप्रबंधक रीमा मिश्र विशेष रूप से उपस्थित थे. रामगढ़ महाविद्यालय परिसर में मौजूद विद्यार्थियों ने सक्सेस गुरु एके मिश्र का स्वागत किया. सेमिनार में सक्सेस गुरु एके मिश्र ने कहा कि हजारीबाग के छोटे से गांव लंगातू में जन्म लेने पर हमें गर्व है.
उनके पिता छोटे स्कूल के प्रधानाध्यापक थे. उन्होंने चटाई पर बैठ कर पढ़ाई की है. एके मिश्र ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा की कला की जानकारी दी. चाणक्य आइएएस एकेडमी के कमरूल होदा ने संस्थान की उपलब्धियों को लोगों के समक्ष रखा. आइएएस अधिकारी अजय कटसरिया ने कहा कि झारखंड में प्रतिभा है. जरूरत है एक सही मार्गदर्शक की. कार्यक्रम का संचालन कमरूल होदा ने किया. मौके पर राकेश मिश्र, वंदना आदि उपस्थित थे.
विद्यालय का लेखा-जोखा पेश
नव प्राथमिक विद्यालय, महलीचंडी छत्तरमांडू में बुधवार को आम सभा हुई. इसमें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सावित्री देवी ने विद्यालय का लेखा -जोखा प्रस्तुत किया.
आम सभा में विद्यालय प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष रेखा देवी, सचिव सावित्री देवी, उर्मिला देवी, वीणा देवी, केशर प्रजापति, अशोक मुंडा, राजू मुंडा, ईश्वर मुंडा, विरेंद्र मुंडा, संजय मुंडा, ममता देवी, गीता देवी, अनिता देवी, सुषमा देवी, पंचमी देवी, झुमरी देवी, कुंती देवी, हीरालाल स्वर्णकार आदि उपस्थित थे.