18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक खुलने के पूर्व ही लगी थी लाइन

रामगढ़ : पांच सौ और एक हजार के नोट बंद होने के बाद गुरुवार को सभी बैंक खुले. एटीएम आज भी बंद रहे. गुरुवार को बैंक खुलने से पूर्व ही उपभोक्ता जमा करने व नोटों को बदलने के लिए बैंकों के बाहर जमा हो गये. बाद में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई. लोगों की भीड़ को […]

रामगढ़ : पांच सौ और एक हजार के नोट बंद होने के बाद गुरुवार को सभी बैंक खुले. एटीएम आज भी बंद रहे. गुरुवार को बैंक खुलने से पूर्व ही उपभोक्ता जमा करने व नोटों को बदलने के लिए बैंकों के बाहर जमा हो गये. बाद में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई. लोगों की भीड़ को देखते हुए बैंकों में लोगों को अलग-अलग कर अंदर जाने दिया जा रहा था. सभी बैंक दिन के 10 बजे खुल गये थे.
एसबीआइ, पीएनबी व बीओआइ में रही अधिक भीड़ : सुबह में रामगढ़ के सभी बैंकों में भारी भीड़ रही. बाद में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी. शहर में मेन रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक तथा सुभाष चौक के निकट बैंक ऑफ इंडिया में भीड़ रही. मेन रोड स्टेट बैंक में जब तक बैंक खुला रहा, तब तक बैंक के बाहर लाइन लगी रही. रामगढ़ के मेन रोड स्थित एसबीआइ खाता धारियों की संख्या अन्य बैंकों की तुलना में अधिक है.
मेन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक व बैंक ऑफ इंडिया में भी खाताधारियों की संख्या अधिक है. हालात यह है कि इन बैंकों के खाताधारी पैसा जमा कराने के साथ-साथ नोटों को बदलने के लिए भी अपने ही बैंकों में पहुंच रहे थे.
डीसी व एसपी ने किया बैंक शाखाओं का भ्रमण : डीसी राजेश्वरी बी आैर एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों के बैंकों की शाखाओं का निरीक्षण किया. बैंकों के खुले रहने तक सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस भी लगातार बैंकों के आस-पास लगातार गश्त लगाती रही. बैंक की शाखाओं में भी सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे.
बैंक में जमा करानेवालों की संख्या अधिक थी : नोट बदलनेवालों की अपेक्षा नोटों को अपने खाता में जमा करनेवालों की भीड़ अधिक रही. रांची रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक शहबाद अहमद ने कहा कि भीड़ थी, लेकिन लोगों के रुपये जमा लिये गये.
पोस्ट ऑफिस में नोट नहीं बदले गये : रामगढ़ के प्रधान डाकघर व विभिन्न उप डाकघरों में खुदरा नोट के अभाव में पांच सौ व एक हजार के नोट नहीं बदले जा सके. डाकघर के खाताधारकों के पांच सौ व हजार के नोट जमा लिये गये. डाकघर सूत्रों ने बताया कि बैंक से नोट आने के बाद शुक्रवार से जिले भर के डाकघरों में भी नोट बदले जाने की संभावना है.
महिलाएं भी पहुंची थीं : रामगढ़ के विभिन्न बैंकों की शाखाओं में आज हजार-पांच सौ के नोट जमा कराने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची थीं. महिलाओं ने घंटों लाइन में लग कर अपने-अपने पैसे जमा कराया आैर नोट को बदलवाया.
भुरकुंडा : केंद्र सरकार द्वारा पांच सौ व हजार रुपये के नोट बंद करने के बाद मची खलबली से अब धीरे-धीरे लोग उबरने लगे हैं. गुरुवार से बैंकों में पांच सौ व हजार रुपये के नोट को बदलने, खाता में जमा करने व निकासी करने का काम शुरू हो गया. डाकघरों में भी यह सुविधा मिल रही है. गुरुवार को बैंक खुलने से काफी पहले ही लोगों की भीड़ कतारबद्ध हो चुकी थी.
सभी के हाथ में पहचान पत्र और पांच सौ व हजार के पुराने नोट थे. बैंकों ने भी कई काउंटर बनाये थे. लोग अपनी दिनचर्या के कार्यों को छोड़ बैंक के कार्य को प्राथमिकता के रूप में ले रहे थे. हालांकि कुछेक बैंकों में अफरा-तफरी भी मची. लोगों के बीच बक-झक भी हुई. पुलिस ने समझा कर मामला शांत कराया. इधर, बाजार में खरीद-बिक्री के दौरान खुल्ला पैसा रिटर्न करने की दिक्कतें अभी पेश आ रही है. इससे बाजार भी प्रभावित हुआ है. विशेषकर सब्जी विक्रेता काफी परेशान हैं. दूसरी ओर, ताजा हालात के कारण लोग कैश लेस ट्रांजेक्शन में अब रूचि लेने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें