भुरकुंडा : ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन भुरकुंडा शाखा द्वारा अक्तूबर क्रांति के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सौंदा डी लेनिन चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने ब्लादिमीर इलिमच लेनिन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर क्रांतिकारी सलाम किया. फेडरेशन के सचिव विष्णु कुमार ने कहा कि देश में गरीब-मजदूरों का शोषण हो रहा है. आज लेनिन के आदर्शों पर चलने की जरूरत है. देश में पूंजीपतियों का प्रभाव बढ़ गया है. ऐसे में लेनिन के विचार ही युवाओं को सही राह दिखा सकते हैं. श्री कुमार ने कहा कि आज गरीब मजदूर अपने अधिकार के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं. कहा कि रोजगार नहीं मिलने से क्षेत्र के मजदूर पलायन कर रहे हैं.
न्यूतनम मजदूरी भी नहीं मिल रही है. फेडरेशन मजदूरों का हक-अधिकार दिलाने के लिए आंदोलन करेगा. वहीं फेडरेशन ने लेनिन के आदर्श पर चलने का सामूहिक संकल्प लिया. कार्यक्रम में नौशाद हुसैन, मनोज महतो, रामजनम यादव, राजमोहन मुंडा, आदित्य केरकेट्टा, सुधाकर प्रसाद, गणेश मुंडा, शाहीमाम अंसारी, बल्लू शहजादा, रोहित बेदिया, शिव प्रसाद करमाली, राजू कुमार, दर्शन कुमार, जुगेश, उमेश कुमार, मुखतार अंसारी, गुलचंद मुंडा, मनोज मुंडा, अनिल मुंडा, दिलीप बेदिया, सुनील उरांव, रामसहाय, राजेश मुंडा, मनीष, संजीव मुंडा, सोनू मुंडा, मुकेश यादव, कुलदीप राम, प्रवीण कुमार व अन्य उपस्थित थे.