18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों को परिसंपत्ति मिलेगी

रामगढ़ : झारखंड राज्य स्थापना दिवस मनाने को लेकर मंगलवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. बैठक के बाद उपायुक्त ने बताया कि स्थापना दिवस […]

रामगढ़ : झारखंड राज्य स्थापना दिवस मनाने को लेकर मंगलवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. बैठक के बाद उपायुक्त ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर 13 नवंबर को मांडू प्रखंड के दुरु कसमार स्थित बिरहोर टोला में बच्चों का स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ-साथ महिलाओ की भी स्वास्थ्य जांच की जायेगी.
साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों व गर्भवती महिलाओं को रेडी टू ईट के संबंध में जागरूकता के साथ-साथ इसे बनाने की विधि भी बतायी जायेगी. 14 नवंबर को रामगढ़ प्रखंड के सभागार में किशोरियों का स्वास्थ्य जांच मेला का आयोजन किया जायेगा. इसमें जांच के बाद आवश्यकता अनुरूप किशाेरियों को नि:शुल्क दवा दी जायेगी. 15 नवंबर को स्थापना दिवस के दिन रामगढ़ प्रखंड परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इसमें कई योजनाओं के लाभुकों को राशि व अन्य परिसंपत्ति प्रदान की जायेगी.
साथ ही बैंकों द्वारा भी ऋण वितरण किया जायेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि जिले भर के स्कूलों से प्रभातफेरी निकालें तथा सभी प्रखंडों के बीडीओ को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने प्रखंडों में भी स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन करें. बैठक में एसपी डाॅ एम तमिल वाणन, एसडीओ किरण कुमारी पासी, डीडीसी सुनील कुमार, एसी सुनील कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें