23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जनता को मिलेगी बेहतर पुलिस की सुरक्षा

ओरमांझी : ओरमांझी थाना अंतर्गत चुटुपालू पुलिस पोस्ट का शुभारंभ गुरुवार को डीजीपी डीके पांडेय ने किया. माैके पर डीजीपी ने कहा कि अब जनता को बेहतर रूप से पुलिस सुरक्षा मिलेगी. पहले लोगों को काफी परेशानी होती थी. रांची सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि सरकार की यह अच्छी पहल है. पुलिस द्वारा अब […]

ओरमांझी : ओरमांझी थाना अंतर्गत चुटुपालू पुलिस पोस्ट का शुभारंभ गुरुवार को डीजीपी डीके पांडेय ने किया. माैके पर डीजीपी ने कहा कि अब जनता को बेहतर रूप से पुलिस सुरक्षा मिलेगी. पहले लोगों को काफी परेशानी होती थी. रांची सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि सरकार की यह अच्छी पहल है.

पुलिस द्वारा अब ग्रामीणों को जल्द सुरक्षा मिलेगी. पुलिस पोस्ट का लाभ आम लोगों को मिलेगा. सांसद ने डीजीपी से ओरमांझी के चुटुपालू से सटी जयडीहा पंचायत को ओरमांझी थाना से जोड़ने का आग्रह किया. श्री चौधरी ने कहा कि जयडीहा के ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर सिकिदिरी थाना जाना पड़ता है. इससे ग्रामीणों को सुरक्षा नहीं मिल पाती है. उन्होंने कुच्चू में ओपी खोलने की मांग रखी. डीजीपी ने यथाशीघ्र कुच्चू में ओपी खोलने का आश्वासन दिया. उन्होंने डीजीपी से सुरक्षा में तैनात जवानों के परिजनों की सुरक्षा पर विशेष सुरक्षा देने की मांग की.
इससे पूर्व, डीजीपी आैर सांसद ने ओरमांझी के प्रमुख स्वर्गीय शिवचरण करमाली की माता व धर्मपत्नी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया. विद्यार्थियों के बीच 150 स्कूल बैग व बीपीएल परिवार के 25 लोगों को सोलर लैंप दिये गये. इस अवसर पर रांची के पुलिस उपमहानिरीक्षक आरके धान, रांची के वरीय पुलिय अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजकुमार लकड़ा, पुलिस निरीक्षक सुमन कुमार व मेदांता के सइद अहमद अंसारी, उप प्रमुख जे साहू, सुरेंद्र सिंह, मुखिया रामधन बेदिया, मुक्ता देवी, विनोद गुप्ता, रोहित साहू, जितराम मुंडा, चतुर साहू, सत्यनारायण सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें