21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचमंदिर से मूर्ति चोरी करते तीन गिरफ्तार

पतरातू : पीटीपीएस पंचमंदिर से मूर्ति चोरी करते तीन नाबालिग युवकों को पकड़ा गया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को लगभग 10 बजे तीन नाबालिग युवक राधा-कृष्ण की मूर्ति समेत मंदिर के अन्य सामान की चोरी का प्रयास कर रहे थे. उनके द्वारा मूर्ति व सामान को स्कूल बैग में रख लिया गया था. वे […]

पतरातू : पीटीपीएस पंचमंदिर से मूर्ति चोरी करते तीन नाबालिग युवकों को पकड़ा गया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को लगभग 10 बजे तीन नाबालिग युवक राधा-कृष्ण की मूर्ति समेत मंदिर के अन्य सामान की चोरी का प्रयास कर रहे थे. उनके द्वारा मूर्ति व सामान को स्कूल बैग में रख लिया गया था. वे मंदिर से निकलने की तैयारी में थे. तभी पुजारी गणेश दुबे के भतीजे की नजर उन पर पड़ी. उसने चोरों को रोकने का प्रयास किया. शोर-शराबा सुन परिसर में ही स्थित पंचायत भवन में बैठे लोग वहां पहुंचे और तीनों युवकों को पकड़ लिया. इसकी सूचना पतरातू थाने को दी गयी. इसके बाद थाना प्रभारी एके मिश्रा, एएसआइ लेखनाथ सिंह सदलबल वहां पहुंचे और तीनों युवकों को थाने ले गये.
डीएसपी ने जानकारी दी : घटना की सूचना के बाद रामगढ़ डीएसपी विरेंद्र कुमार चौधरी पतरातू थाने पहुंचे. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंचमंदिर से तीन नाबालिग राधा-कृष्ण की मूर्ति समेत अन्य सामान के साथ रंगे हाथ पकड़े गये हैं. इनके पास से मूर्ति, पीतल, कांसा व तांबे के बर्तन आदि बरामद किये गये हैं. पकड़े गये बच्चे शाह कॉलोनी निवासी के हैं.
इनकी उम्र 15-16 वर्ष की है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गश्ती के दौरान पैशन प्रो मोटरसाइकिल (जेएच 02आर 7852) भी जब्त किया गया है. बीती रात बिरसा मार्केट स्थित वस्त्र वाटिका नामक दुकान में शटर तोड़ कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया. इसी दौरान पुलिस गश्ती दल वहां पहुंचा. दो-तीन चोर अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. घटना रात लगभग 12 बजे की है. चोर दुकान के सामने मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें