Advertisement
विरोधी के भवन को रात में जेसीबी से कर दिया ध्वस्त
रामगढ़ : मेन रोड के नारायणी कांप्लेक्स से सटे पुराने भवन को शनिवार की रात कुछ लोगों ने जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया. सुबह होते ही इस घटना की जानकारी मिलते ही शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया. देर रात को ही इस संबंध में रामगढ़ पुलिस को सूचना दी गयी. रामगढ़ […]
रामगढ़ : मेन रोड के नारायणी कांप्लेक्स से सटे पुराने भवन को शनिवार की रात कुछ लोगों ने जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया. सुबह होते ही इस घटना की जानकारी मिलते ही शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया. देर रात को ही इस संबंध में रामगढ़ पुलिस को सूचना दी गयी. रामगढ़ पुलिस सदल-बल पहुंच कर कार्य बंद कराया तथा वहां मौजूद छह लोगों पकड़ कर थाना ले आयी. साथ ही भवन गिराने में लगे जेसीबी को भी जब्त कर पुलिस थाना ले आयी. इस बात की चर्चा है कि एक व्यक्ति को उक्त स्थल से जाने दिया गया.
ज्ञात हो कि नारायणी कांप्लेक्स से सटे उक्त भवन व जमीन को लेकर विगत एक वर्ष से विवाद चल रहा था. नारायणी कांप्लेक्स के बाद पंजाब पुस्तक भवन से सटे आवास सह दुकान में विगत एक वर्ष से कई घटना क्रम हो रही है. पहले कुछ लोगों ने उक्त आवास सह दुकान में घुस कर कब्जा जमाया. फिर पुलिस ने उक्त जगह को खाली करा कर ताला लगा दिया. कुछ दिनों के बाद फिर कुछ लोग उक्त ताला को तोड़ कर घुस गये. इसके बाद चल रहे विवाद में दोनो पक्षों के लोगों ने एसपी के समक्ष कागजात प्रस्तुत किया.
इसके बाद फिर ताला लगा कर पुलिस द्वारा धार 144 लगा दिया गया. लेकिन इस बार रात में पूरे पुराने भवन को ही ध्वस्त कर दिया गया. नारायणी कांप्लेक्स व इससे सटे जमीन पर पूर्व से हजारीबाग निवासी वकील भगवान मिश्रा का कब्जा है. लेकिन अब कुछ लोग अपने पक्ष में कागजात होने की बात कह कर जमीन पर दावा जताया है. विवाद इसी को लेकर है. साथ ही इस विवाद में बड़े-बड़े लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है.
रांची के एक पुलिस अधिकारी के मौजूद रहने की चर्चा, पुलिस अधिकारी ने किया इनकारचर्चा जोरों पर है कि एक व्यक्ति को भवन तोड़ते समय घटनास्थल से ही भारी रकम लेकर पुलिस ने छोड़ दिया. बाद में यह बात सामने आयी कि जिस व्यक्ति को जाने दिया गया, वह एक पुलिस अधिकारी था. पूर्व में वह पुलिस अधिकारी चरही ओपी में प्रभारी रह चुका है.
वर्तमान में वह रांची में बतौर थाना प्रभारी है. चूंकि रांची जिला का हर थाना अपग्रेड हो चुका है, रांची जिला में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रैंक के होते हैं. इस संबंध में जब उस पुलिस अधिकारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने काफी हड़बड़ाते हुए कहा कि वे वहां मौजूद ही नहीं थे. वे रांची से रामगढ़ क्या करने जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement