Advertisement
शिक्षा हो या खेलकूद डीएवी रजरप्पा सबसे आगे : जीएम
19 स्कूलों के 240 खिलाड़ी हुए शामिल रजरप्पा : डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा प्रोजेक्ट में दो दिवसीय कलस्टर लेवल एथलेटिक्स मीट शुरू हुआ. इसमें डीएवी हजारीबाग जोन व संथाल परगना के कुल 19 स्कूलों के 240 खिलाड़ी शामिल हुए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजरप्पा महाप्रबंधक केएल कुंडू व विशिष्ट अतिथि डीएवी हजारीबाग जोन की निदेशिका […]
19 स्कूलों के 240 खिलाड़ी हुए शामिल
रजरप्पा : डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा प्रोजेक्ट में दो दिवसीय कलस्टर लेवल एथलेटिक्स मीट शुरू हुआ. इसमें डीएवी हजारीबाग जोन व संथाल परगना के कुल 19 स्कूलों के 240 खिलाड़ी शामिल हुए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजरप्पा महाप्रबंधक केएल कुंडू व विशिष्ट अतिथि डीएवी हजारीबाग जोन की निदेशिका उर्मिला सिंह थे. इस दौरान अतिथियों का स्वागत प्राचार्य एचके झा ने पुष्पगुच्छ देकर किया. अतिथियों ने संयुक्त रुप से झंडोत्तोलन व गुब्बारा उड़ा कर कार्यक्रम का उदघाटन किया़ केएल कुंडू ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का भी काफी महत्व है. कहा कि शिक्षा हो या खेलकूद सभी में डीएवी रजरप्पा के विद्यार्थी अव्वल हैं.
उर्मिला सिंह ने कहा कि खेलकूद स्वस्थ व सफल जीवन का मूल आधार है. इससे विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. प्राचार्य श्री झा ने एथलेटिक्स मीट में शामिल खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. इस बाबत विभिन्न खेलों में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने मेडल पहना कर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर कई विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन: इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसमें पंजाबी नृत्य, भांगड़ा सहित गीत व नृत्य हुआ.
खेल का परिणाम : प्रथम दिन आठ सौ मीटर अंडर 19 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान शुभलता, द्वितीय निशा, तृतीय शालिनी कुजूर को मिला. बालक वर्ग में प्रथम राहुल, द्वितीय अविनाश, तृतीय करण रहें.
जबकि शॉट पूट बालक वर्ग में प्रथम शिवम, द्वितीय अनिल महतो, तृतीय राज कनवर एवं बालिका वर्ग में प्रथम कुमुद प्रसाद, द्वितीय तन्नु, तृतीय वर्षा रानी एवं ऊंची कूद में प्रथम मुस्कान, द्वितीय जसमीन कौर, तृतीय रितु रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement