पतरातू : पीटीपीएस प्रबंधन, कार्यरत अभियंता व कर्मियों की लापरवाही के कारण लाखों का एलडीओ (तेल) पानी में बहा दिया गया. जानकारी के अनुसार, 14 केल एलडीओ को लापरवाही के कारण छाई डैम में बहा दिया गया. सूत्रों के अनुसार इकाई संख्या चार के मेंटेनेंस के क्रम में दो दिन पूर्व ब्यॉलर संख्या चार के तीन नंबर बर्नर को बदलने के लिए बर्नर को काटा गया. इस क्रम में बिना आदेश के तेल का रिटर्निग पाइप को काट दिया गया. इसके कारण दो दिनों तक एलडीओ छाई डैम में बहता रहा, जिसे देखनेवाला कोई नहीं था.
संबंधित स्थल पर कार्यरत अभियंता समेत कर्मियों की निगाह इस पर दो दिन के बाद गयी. सूत्रों के अनुसार छाई डैम के पानी में तेल-तेल होने के कारण यह बात चर्चा में आयी. इसके बाद प्रबंधन व अभियंता की नींद खुली. ज्ञात हो कि एलडीओ की कमी के कारण इकाई संख्या छह को लाइट अप करने में तीन महीने की देर हुई थी. इस संबंध में महाप्रबंधक से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर उन्होंने किसी मीटिंग में व्यस्त होने की बात कही.