15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो 14 अक्तूबर से करेगा पीटीपीएस गेट जाम

पतरातू : पतरातू प्रखंड के अधिकतर गांवों में पिछले 25 दिनों से बिजली व्यवस्था चरमरायी हुई है. इसके विरोध में झारखंड मुक्ति मोरचा ने 14 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन पीटीपीएस मुख्य गेट को जाम करने की घोषणा की है. बुधवार को पार्टी के युवा मोरचा जिला सचिव योगेंद्र यादव ने पीटीपीएस महाप्रबंधक को पत्र सौंपा है. […]

पतरातू : पतरातू प्रखंड के अधिकतर गांवों में पिछले 25 दिनों से बिजली व्यवस्था चरमरायी हुई है. इसके विरोध में झारखंड मुक्ति मोरचा ने 14 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन पीटीपीएस मुख्य गेट को जाम करने की घोषणा की है.
बुधवार को पार्टी के युवा मोरचा जिला सचिव योगेंद्र यादव ने पीटीपीएस महाप्रबंधक को पत्र सौंपा है. पत्र सौंपने के बाद पीटीपीएस मुख्य गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन भी किया गया. योगेंद्र यादव ने कहा कि 13 अक्तूबर तक बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी, तो 14 से आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. इसकी सारी जवाबदेही पीटीपीएस प्रबंधन की होगी. उन्होंने कहा कि कई बार विभाग को समस्या से अवगत कराया गया.
लेकिन विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया. यहां के स्थानीय सांसद व विधायक भी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. विरोध प्रदर्शन में रंजीत बेसरा, नंदकिशोर मुंडा, मनोज महली, बबलू उरांव, रवींद्र मुंडा, पप्पू यादव, सन्नी मुंडा, बालेश्वर यादव, बृजकिशोर मुंडा, बबलू मुंडा, विनोद नायक, भीम मुंडा, राजेंद्र नायक, सूरज यादव, अनिल मुंडा, दीपक शर्मा, चंदन महतो, अरुण यादव, सतीश मुंडा, जगदयाल मुंडा, पवन करमाली, शिवम कुमार, रघुवीर यादव, बादल प्रसाद, प्रेम बेदिया व अन्यशामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें