Advertisement
नाजिर पर हो सकती है कार्रवाई
दुलमी : उपायुक्त राजेश्वरी बी ने गुरुवार को दुलमी प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उपायुक्त नव प्राथमिक विद्यालय बरदबेचवा पहुंची. उन्होंने छात्रों से कई सवाल पूछे. साथ ही मध्याह्न भोजन की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय इचातु पहुंची. यहां भी छात्रों की समस्याओं से अवगत हुई. यहां के बाद उपायुक्त […]
दुलमी : उपायुक्त राजेश्वरी बी ने गुरुवार को दुलमी प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उपायुक्त नव प्राथमिक विद्यालय बरदबेचवा पहुंची. उन्होंने छात्रों से कई सवाल पूछे. साथ ही मध्याह्न भोजन की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय इचातु पहुंची. यहां भी छात्रों की समस्याओं से अवगत हुई.
यहां के बाद उपायुक्त ने इचातु का आंगन बाड़ी केंद्र पहुंच कर उपस्थिति पंजी की जांच पड़ताल की. इसमें बच्चों की संख्या कम थी और रजिस्टर में उपस्थिति ज्यादा दिखायी गया. इस पर सीडीपीओ को कई निर्देश दिया. उपायुक्त के प्रखंड कार्यालय पहुंचने पर कई कर्मचारी नहीं मिले. इस पर उन्होंने कड़ी फटकार लगायी और क्लर्क को केशबुक अपडेट करने का निर्देश दिया. यहां पर प्रखंड का नाजीर जितेंद्र करमाली को अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण मांगा गया. इस पर कार्रवाई करने की बात कही गयी है.
उप प्रमुख रीझू महतो ने उपायुक्त को बताया कि बीडीओ के चले जाने के बाद सभी कर्मचारी घर चले जाते है. इस पर उपायुक्त ने कहा कि यहां बायोमेट्रिक मशीन में उपस्थिति देखने के बाद ही कर्मचारियों को वेतन दिया जायेगा. उन्होंने 2015-16 के इंदिरा आवास, पंचायत भवन, ग्रामीण पथ योजना की सूची मांगी. जिस पर कई योजनाएं अधूरी पायी गयी. इस पर उपायुक्त ने कहा कि इसका मतलब यहां कोर्डिनेशन की बैठक नहीं होती है. उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय के इर्द – गिर्द अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement