दुलमी : दुलमी क्षेत्र में माओवादियों के नाम पर लेवी मांगे जाने पर चिमनी ईंट भट्ठा संचालकों में दहशत है. इस संबंध में राधेश्याम सिंह, नवलकिशोर सिंह आदि ने एसपी रंजीत प्रसाद से मिल कर सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस बाबत एसपी ने संचालकों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है. उधर, संचालकों द्वारा रजरप्पा थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है.
उधर, ईंट भट्ठा संचालकों ने पांच में से दो की पहचान करने का दावा किया है. ये लोग टीपीसी से जुड़े बताये जा रहे हैं. बहरहाल घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत है. उधर, सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे कई ईंट भट्ठों से भी लेवी की मांग की गयी है. लेकिन इसकी पुष्टि ईंट भट्ठा संचालकों ने नहीं की है. स्थानीय पुलिस ने घटना को देखते हुए पेट्रोलिंग बढ़ा दी है.