Advertisement
संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ायें
रामगढ़ : जिला सिविल सर्जन कार्यालय, रामगढ़ में बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य ग्रामीण मिशन की सेवा को बेहतर करने के लिए जिलास्तरीय बैठक सीएस डॉ सुनील उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक मेंसभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से स्वास्थ्य सेवा की स्थिति की जानकारी ली गयी. मौके पर सीएस डॉ उरांव ने कहा कि सरकार द्वारा […]
रामगढ़ : जिला सिविल सर्जन कार्यालय, रामगढ़ में बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य ग्रामीण मिशन की सेवा को बेहतर करने के लिए जिलास्तरीय बैठक सीएस डॉ सुनील उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक मेंसभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से स्वास्थ्य सेवा की स्थिति की जानकारी ली गयी.
मौके पर सीएस डॉ उरांव ने कहा कि सरकार द्वारा बीडीओ क्रांफेसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मिले निर्देश को शत-प्रतिशत पूरा करना है. उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी से संस्थागत प्रसव की संख्या को बढ़ाना है.
गोला, मांडू व पतरातू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से संस्थागत प्रसव सहित स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करना है. मौके पर एसीएमओ डॉ अनुराधा कश्यप, डीएस डॉ अवधेश कुमार सिन्हा, डॉ प्रेम कुमार, डॉ अशोक राम, डॉ अमरेश कुमार, डॉ स्वराज, डॉ पिंकी चौधरी, डीडीएम मो जाहिद, डीपीएम नीरज कुमार सहित जिला के सभी चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम, बीएएम मुख्य रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement