मांडू़ : थाना क्षेत्र अंर्तगत हेसागढ़ा पेट्रोल पंप के निकट एनएच 33 पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सूरजलाल मांझी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए मांडू सीएचसी लाया गया. जहां डॉ विक्रम ने घायलों का उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया.
जानकारी के अनुसार बीस माइल स्थित सप्ताहिक मंगल बाजार से खरीदारी कर मृतक सूरजलाल मांझी असनागढ़ा निवासी, धनीराम मांझी पटरंगी कान्हूदाग और बिंदीलाल मांझी काशीखाप निवासी अपने बाइक पैशन प्रो से काशीखाप लौट रहे थे, इसी बीच हेसागढ़ा पंप के निकट पूर्व से खड़े एक अज्ञात टेलर में जोरदार धक्का मार दिया. इससे सूरज की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि अन्य दो घायल हो गये.