रजरप्पा़ : रजरप्पा के ऑफिसर्स क्लब में पवन सारे गामा म्यूजिकल ग्रुप ने एक शाम गायक मुकेश के नाम कार्यक्रम आयोजित किया. इसके मुख्य अतिथि रजरप्पा महाप्रबंधक केएल कुंडू व विशिष्ट अतिथि सीसीएल महाप्रबंधक उत्पादन आइसी मेहता, वाशरी पीओ वीके झा, पीओ संजय कुमार थे.
इस दौरान गायक स्व मुकेश के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. महाप्रबंधक ने कहा कि संगीत एक ऐसा माध्यम है जिससे सभी तरह का तनाव दूर होता है. उन्होंने ग्रुप के निदेशक व सदस्यों को इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन करने पर बधाई दी. ग्रुप के निदेशक पवन कुमार ने एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल … , जुबां पर दर्द भरी दास्तां चली आयी …, फूल तुम्हें भेजा है खत में … सहित कई गीत प्रस्तुत किये. गायिका संगीता कौर ने मैं तेरे इस्क में … , गायक एनके दास ने तुम मुझे यूं भूला ना पाओगे … , केदार ने जिंदगी के सफर में गुजर जाते … सहित कई गीत गाये. वहीं पुलक कौर एवं राजू एंड ग्रुप व रुप कुमार ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम में देर रात तक दर्शक झूमते रहे. जबकि साज में बापी, आबिद, अरविंद, सतीश, रंजीत, दीपक आदि का योगदान रहा.
मौके पर सीसीएल के डीजीएमएस बीके मालविया, धीरेंद्र बिहारी, बीके साहू, सिस्टम जीएम अरुण कुमार, संजीव कुमार, एसके गुप्ता, प्रमोद कुमार, चितरंजन दास चौधरी, राजेंद्र नाथ चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी, डीएवी के प्राचार्य एचके झा, पीके बेहेरा, प्रभुदयाल मेहता, मुकेश दांगी, चंद्रशेखर पटवा, प्रदीप कुमार, मनीष पांडेय, दिलीप चौधरी, संजय कुमार, अख्तर आजाद, अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.