दुर्गा पूजा व मुहर्रम समितियों को लाइसेंस लेने का निर्देश
घाटोटांड़ : एसपी रामगढ़ के निर्देशानुसार वेस्ट बोकारो ओपी परिसर में दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता ओपी प्रभारी राधेश्याम राम ने की. इसमें सभी दुर्गा पूजा व काली पूजा समितियों सहित मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारी व सक्रिय सदस्यों ने हिस्सा लिया. ओपी प्रभारी ने कहा कि दुर्गा पूजा व मुहर्रम को ध्यान में रख जिला प्रशासन द्वारा कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये गये हैं.
इसका पालन सभी को करते हुए शांतिपूर्वक पूजा संपन्न कराने में सहयोग करना है. कहा कि सभी लाइसेंसी दुर्गा पूजा समितियां अपना लाइसेंस रिन्यूवल कराने के लिए अपना आवेदन जमा करा दें तथा गैर लाइसेंसी पूजा समितियों के पदाधिकारी रूट के साथ लाइसेंस के लिए आवेदन कर दें. बिना लाइसेंस किसी भी पूजा समिति को पंडाल लगा कर पूजोत्सव मनाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. सभी पूजा पंडालों में सीसी टीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है. इसकी व्यवस्था सभी पूजा समिति पूजा पंडाल के उदघाटन से पूर्व कर लेंगे. सभी पंडालों में सुरक्षा को ध्यान में रख अग्निशामक यंत्र लगाना भी अनिवार्य होगा.
पूजा में विधि-व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के लिए सभी पूजा पंडालों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. इसके लिए पंडाल में वॉच टावर की भी व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि वहां से पूरा पंडाल व मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा सके.
मुहर्रम जुलूस सहित दुर्गा प्रतिमा विर्सजन का जुलूस तय रूट से ही निकाली जायेगी. असमाजिक तत्वों से कड़ाई से निपटने की भी बात कही. सभी ने आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की बात कही. बैठक में वेस्ट बोकारो सेंट्रल साइट दुर्गा पूजा समिति के सचिव उमेश कुमार केशरी, राजेंद्र नगर पूजा समिति के सचिव बाढ़ो साव, मुकुंदाबेड़ा पूजा समिति के सचिव अनिल कुमार महतो, निर्दोष झा, रामनरेश राम, धीरज कुमार, सहेंद्र साद, तारा राणा, विपीन कुमार शर्मा, गोपी प्रसाद, बबन कुमार झा, गुरुचरण महतो, मनोज ठाकुर, सीता राम प्रसाद, विनोद कुमार महतो, मो अख्तर हुसैन, मो शमसुद्दीन, मो अफताब खान, जानकी महतो व अन्य शामिल थे.